ETV Bharat / state

बूंदी: परिवहन मंत्री अशोक चांदना के गृह जिला का बस स्टैण्ड बदहाल

सड़क परिवहन व खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना का गृह जिला में बस स्टैण्ड बदहाल है. यहां यात्री सुविधाओं को लेकर अनदेखी की जा रही है.

बूंदी बस स्टैंड बदहाली का शिकार
author img

By

Published : May 19, 2019, 8:57 PM IST

बूंदी. शहर में परिवहन विभाग का बस स्टैण्ड बदहाल है. राज्य सरकार ने इसे केंद्रीय बस स्टैण्ड घोषित कर दिया है. इसके बावजूद यात्री सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा जा रहा है.

परिवहन मंत्री अशोक चांदना के गृह जनपद का बस स्टैंड बदहाल

बता दें कि खेल व सड़क परिवहन राज्य मंत्री अशोक चांदना का गृह जिला है. इस बस स्टैण्ड पर परिवहन विभाग की अनदेखी की चलते सुविधाएं बदतर हालत में हैं. बस स्टैण्ड की तस्वीरों के देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है. बूंदी बस स्टैण्ड पर रोजाना राजस्थान के साथ मध्यप्रदेश ,उत्तर प्रदेश के कई जिलों को आने जाने वाली बसों का संचालन होता है. इसके बावजूद यात्रियों के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है.

बूंदी बस स्टेंड के मुख्य प्रबंधक घनशयाम गौड़ से ने बताया की लगातार बस स्टैण्ड की दशा सुधारने के प्रयास किये जा रहे हैं. मंत्री सान मंत्री यूनुस खान बूंदी के प्रभारी मंत्री थे हब को भी अवगत करवा दिया लेकिन हालात वही है. बता दें की बीजेपी सरकार में केबिनेट मंत्री रहे बाबूलाल वर्मा का भी बूंदी गृह जिला था. यही नहीं पूर्व परिवहन और उन्होंने बूंदी दौरे के दौरान कहा था कि आने वाले समय में मॉडल बस स्टैण्ड बनेगा. फिलहाल बूंदी को आज तक मॉडल बस स्टैण्ड की प्रतीक्षा है. अब फिर कांग्रेस सरकार में अशोक चांदना मंत्री बने है जो बूंदी से ही आते हैं. ऐसे में उन्होंने ने भी बडोदरा के तर्ज पर बूंदी बस स्टैण्ड बनाने की बात कही है. अब देखना सरकार के मंत्रियों ने बूंदी बस स्टैण्ड को चमकाने के कई दावे किये हैं, लेकिन ये दावे जमीनी स्तर पर हकीकत में नहीं बदल पाए.

बूंदी. शहर में परिवहन विभाग का बस स्टैण्ड बदहाल है. राज्य सरकार ने इसे केंद्रीय बस स्टैण्ड घोषित कर दिया है. इसके बावजूद यात्री सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा जा रहा है.

परिवहन मंत्री अशोक चांदना के गृह जनपद का बस स्टैंड बदहाल

बता दें कि खेल व सड़क परिवहन राज्य मंत्री अशोक चांदना का गृह जिला है. इस बस स्टैण्ड पर परिवहन विभाग की अनदेखी की चलते सुविधाएं बदतर हालत में हैं. बस स्टैण्ड की तस्वीरों के देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है. बूंदी बस स्टैण्ड पर रोजाना राजस्थान के साथ मध्यप्रदेश ,उत्तर प्रदेश के कई जिलों को आने जाने वाली बसों का संचालन होता है. इसके बावजूद यात्रियों के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है.

बूंदी बस स्टेंड के मुख्य प्रबंधक घनशयाम गौड़ से ने बताया की लगातार बस स्टैण्ड की दशा सुधारने के प्रयास किये जा रहे हैं. मंत्री सान मंत्री यूनुस खान बूंदी के प्रभारी मंत्री थे हब को भी अवगत करवा दिया लेकिन हालात वही है. बता दें की बीजेपी सरकार में केबिनेट मंत्री रहे बाबूलाल वर्मा का भी बूंदी गृह जिला था. यही नहीं पूर्व परिवहन और उन्होंने बूंदी दौरे के दौरान कहा था कि आने वाले समय में मॉडल बस स्टैण्ड बनेगा. फिलहाल बूंदी को आज तक मॉडल बस स्टैण्ड की प्रतीक्षा है. अब फिर कांग्रेस सरकार में अशोक चांदना मंत्री बने है जो बूंदी से ही आते हैं. ऐसे में उन्होंने ने भी बडोदरा के तर्ज पर बूंदी बस स्टैण्ड बनाने की बात कही है. अब देखना सरकार के मंत्रियों ने बूंदी बस स्टैण्ड को चमकाने के कई दावे किये हैं, लेकिन ये दावे जमीनी स्तर पर हकीकत में नहीं बदल पाए.

Intro:जिले का एकमात्र केंद्रीय बस स्टेण्ड घोर लापरवाही के चलते बदहाल होता जा रहा है। कहने को तो राज्य सरकार द्वारा बूंदी के बस स्टेण्ड केंद्रीय बस स्टेण्ड घोषित किया हुआ है लेकिन सुविधाओं की बात करें तो बूंदी बस स्टेण्ड की हालत ग्रामीण बस स्टेण्ड से भी बुरी है। आपको बता दे की परिवहन राज्य मंत्री अशोक चांदना का ग्रह जिला है और उनके विभाग के अंतर्गत आने के बाद भी बस स्टेण्ड के यह हालात है तो राजस्थान के बस स्टेंडो के हालात इन तस्वीरों के देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है -




Body:बूंदी बस स्टेण्ड पर रोजाना अन्य जिलों और मध्यप्रदेश ,उत्तरप्रदेश तक आने जाने वाली बसे आती हैं लेकिन यहाँ पर यात्रियों के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है बस स्टेण्ड परिसर का डामर पूरा उखड़ा हुआ है जगह जगह पर सड़क की गिट्टी निकली हुई है।परिसर में गड्ढे पड़े हुए हैं।बस स्टेण्ड परिसर में बने हुए सार्वजानिक मूत्रालय बहुत बुरी दशा में है। कई दिनों तक यहाँ सफाई नहीं होने के कारण परिसर में बदबू फैली रहती है। यात्रियों के ठहरने के लिए बस स्टेण्ड परिसर में ढंग का विश्राम ग्रह भी बस स्टेण्ड प्रशासन नहीं बना पाया है जबकि करोड़ों रूपए का राजस्व यहाँ से संचालित बसों से सरकार को मिलता है। कई बार बस स्टेण्ड कि दशा सुधारने की मांग बूंदी वासी कर चुके हैं लेकिन कोई सुनने वाला ही नहीं है। बूंदी एक पर्यटन नगरी है यहाँ पर काफी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं बसों में आने जाने वाले पर्यटक बूंदी के बदहाल बस स्टेण्ड पर सुविधाओं को तलाशते नजर आते हैं। बूंदी के बसस्टेण्ड की दशा बहुत ही बुरी है यहाँ पर आने वाले यात्री बस स्टेण्ड की बदहाली के लिए बस स्टेण्ड प्रशासन को कोसते रहते हैं।


बूंदी बस स्टेंड के मुख्य प्रबंधक घनशयाम गौड़ से पूछा गया तो उन्होंने अपनी सफाई देते हुए बताया की लगातार बस स्टेण्ड की दशा सुधारने के प्रयास किये जा रहे हैं लेकिन मंत्री साहब को भी अवगत करवा दिया लेकिन हालात वही है। 


बाईट -घनशयाम गौड़ ,मुख्य प्रबंधक





Conclusion:आपको बता दे की बीजेपी सरकार में केबिनेट मंत्री बाबूलाल वर्मा बूंदी उनका गृह जिला था यही नहीं परिवहन मंत्री यूनुस खान बूंदी के प्रभारी मंत्री थे और उन्होंने ने बूंदी दौरे के दौरान कहा था की आप लोग बदहाल बस स्टेण्ड का फोटो खिंच लीजिये में इसको आने वाले समय में मोडल बस स्टेण्ड बना दूंगा जो आज दिन तक मोडल बस स्टेण्ड का इंतजार कर रहा है। अब फिर कांग्रेस सरकार में अशोक चांदना मंत्री बने है जो बूंदी से ही आते है ऐसे में उन्होंने ने भी वडोदरा के तर्ज पर बूंदी बस स्टेण्ड बनाने की बात कही है। अब देखना सरकार के मंत्रियों ने बूंदी बस स्टेण्ड को चमकाने के कई दावे किये है लेकिन धावे जमीनी स्तर पर चल नहीं पाए 



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.