बूंदी. शहर में परिवहन विभाग का बस स्टैण्ड बदहाल है. राज्य सरकार ने इसे केंद्रीय बस स्टैण्ड घोषित कर दिया है. इसके बावजूद यात्री सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा जा रहा है.
बता दें कि खेल व सड़क परिवहन राज्य मंत्री अशोक चांदना का गृह जिला है. इस बस स्टैण्ड पर परिवहन विभाग की अनदेखी की चलते सुविधाएं बदतर हालत में हैं. बस स्टैण्ड की तस्वीरों के देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है. बूंदी बस स्टैण्ड पर रोजाना राजस्थान के साथ मध्यप्रदेश ,उत्तर प्रदेश के कई जिलों को आने जाने वाली बसों का संचालन होता है. इसके बावजूद यात्रियों के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है.
बूंदी बस स्टेंड के मुख्य प्रबंधक घनशयाम गौड़ से ने बताया की लगातार बस स्टैण्ड की दशा सुधारने के प्रयास किये जा रहे हैं. मंत्री सान मंत्री यूनुस खान बूंदी के प्रभारी मंत्री थे हब को भी अवगत करवा दिया लेकिन हालात वही है. बता दें की बीजेपी सरकार में केबिनेट मंत्री रहे बाबूलाल वर्मा का भी बूंदी गृह जिला था. यही नहीं पूर्व परिवहन और उन्होंने बूंदी दौरे के दौरान कहा था कि आने वाले समय में मॉडल बस स्टैण्ड बनेगा. फिलहाल बूंदी को आज तक मॉडल बस स्टैण्ड की प्रतीक्षा है. अब फिर कांग्रेस सरकार में अशोक चांदना मंत्री बने है जो बूंदी से ही आते हैं. ऐसे में उन्होंने ने भी बडोदरा के तर्ज पर बूंदी बस स्टैण्ड बनाने की बात कही है. अब देखना सरकार के मंत्रियों ने बूंदी बस स्टैण्ड को चमकाने के कई दावे किये हैं, लेकिन ये दावे जमीनी स्तर पर हकीकत में नहीं बदल पाए.