बूंदी. जिले के लाखेरी मेज नदी में बुधवार को 24 लोगों की बस हादसे में मौत हो गई, जबकि 5 लोगों का कोटी एमबीएस अस्पताल में इलाज जारी है. हादसे के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस की मानें तो बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई.
मामले को लेकर ईटीवी भारत की पड़ताल में सामने आया कि इस मेगा हाईवे पर आम पुलिस प्रशासन की ओर से बनाई हुई है. इस पुलिया से बड़े-बड़े वाहन गुजरते हैं. पड़ताल में सामने आया कि पुलिय काफी छोटी और सकरी है. पुलिया में कई टेक्निकल प्वाइंट प्रशासन की ओर से छोड़ा हुआ है. पुलिया के दोनों तरफ बड़े-बड़े रेलिंग होने चाहिए थे. लेकिन पुलिया पर जो रेलिंग बनाई गई है, वह बहुत छोटी है. बुधवार को बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में जा गिरी.
घटना को लेकर एसपी शिवराज मीणा का कहना है, कि यह बहुत ही दर्दनाक हादसा है. उन्होंने बताया, कि हादसे के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है. मीणा ने बताया, कि घायलों से पूछताछ के अनुसार बस जब पुलिया पर थी तो अचानक से धमाका हुआ और बस नदी में गिर गई.
पुलिस प्रथम दृष्टया में मान रही है कि बस का टायर फटा होगा, जिसके बाद बस नदी में गिर गई. एसपी शिवराज मीणा ने बताया, कि हादसे के कारणों की जांच करवाई जा रही है, जिसके बाद कारणों का खुलासा होगा. साथ ही उन्होंने कहा, कि हादसे में अगर हाईवे कंपनी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- बूंदी हादसा : मायरा लेकर जा रहे लोगों से भरी बस नदी में गिरी, 24 लोगों की मौत की पुष्टि
ये है मामला...
राजस्थान के बूंदी जिले में बुधवार को कोटा से सवाई माधोपुर मायरा लेकर जा रहे एक परिवार की मेज नदी में बस गिर गई. इस हादसे में 24 लोगों की मौत हुई. हादसे में 5 लोग घायल हो गए, जिनका कोटा के एमबीएस अस्पताल में इलाज जारी है. घटना के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल, सभी मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. बता दें कि मृतकों में 21 लोग कोटा के निवासी हैं और 3 निवासी बूंदी के हैं.