बूंदी. जिले में सोमवार को केशवरायपाटन विधायक और बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रकांता मेघवाल ने प्रेसवार्ता की. जिसमें उन्होंने बीजेपी सरकार की ओर से अनुसूचित जाति के लिए की गई उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि, केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति के गरीब से गरीब परिवारों के दसवीं कक्षा के छात्रों को अपनी इच्छा अनुसार उत्तम शिक्षा पाठ्यक्रमों में नामित करने के लिए एक अभियान चलाया है.
साथ ही कहा कि अनुमान है कि एक करोड़ 36 लाख ऐसे गरीब परिवार छात्र हैं जो वर्तमान में दसवीं कक्षा के बाद अपनी शिक्षा को जारी नहीं रख पाते हैं. इन गरीब बच्चों को अगले 5 वर्षों में उच्च शिक्षा शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत लाया जाएगा. जिससे गरीब परिवार के लोग पढ़ सकें. मेघवाल ने बताया कि इस स्कीम को और अधिक सुदृढ़ सुरक्षा के साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर संचालित किया जाएगा. ताकि इसमें पारदर्शिता, जवाबदेही, कार्य क्षमता और बिना विलंब के समयबद्ध सहायता सुनिश्चित होगी.
इसके अलावा मेघवाल ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा लोगों को गुमराह करती आई है, कि बीजेपी की केंद्र सरकार गरीब वर्ग के लिए कुछ नहीं कर रही है. मेघवाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अगले 5 वर्षों में 5 करोड़ से अधिक अनुसूचित छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए अनुसूचित जाति से संबंधित छात्रों के लिए मैट्रिक छात्रवृत्ति की स्कीम बड़े परिवर्तनों के साथ अनुमोदित की है. ताकि वे अपनी उच्च शिक्षा को पूर्ण कर सके. केंद्रीय मंत्रिमंडल में 59 हजार 048 के करोड़ की निवेश को अनुमोदित किया है. इसमें केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 60 फीसदी और राज्य सरकार की 40 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी.
पढ़ें: राजस्थान में नये कोरोना की दस्तक: श्रीगंगानगर में एक साथ मिले 3 यूके स्ट्रेन पॉजिटिव
वहीं, केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही है स्कीम को उपयुक्त क्रियान्वयन पर अधिक जोर दिया है. मेघवाल ने कहा कि यह स्कीम गरीब परिवारों और अनुसूचित के छात्रों लिए आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगी. साथ ही कहा कि केंद्र सरकार कि ओर से जो सहायता वर्ष 2017-18 से वर्ष 2019 के दौरान लगभग 1100 करोड़ रुपए प्रति वर्ष थी. उसे बीजेपी सरकार की ओर से 2020-21 से वर्ष 25-26 के दौरान पांच गुना बढ़ाकर लगभग 6000 हजार करोड़ पर प्रतिवर्ष किया जाएगा.
साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बड़ी संख्या में एससी छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए इस कार्य नीति को क्रियान्वित करने में महत्वपूर्ण भागीदारी होगी. पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि भले ही कांग्रेस एससी के लोगों के लिए यह कहती हुई दिखाई देती हो कि वर्तमान कि केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही है, लेकिन सरकार ने छात्रवृत्ति योजना चलाकर उनके मुंह पर तमाचा मारने का काम किया है. चंद्रकांता मेघवाल ने कहा है कि आने वाले समय में यह योजना समाज के लिए मील का पत्थर साबित होने जा रही है.