बूंदी. राजस्थान में बढ़ते दुष्कर्म के मामलों को लेकर भाजपा के प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत यहां बूंदी में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं केशवरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने जिला कलेक्ट्रेट पर जंगी प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज करवाया.
भाजपा कार्यकर्ता आजाद पार्क में एकत्रित हुए जहां से सभी कार्यकर्ता जुलूस के रूप में शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां पुलिस ने कलेक्ट्रेट का गेट बंद कर प्रदर्शनकारियों को गेट पर ही रोक लिया. यहां कलेक्ट्रेट में प्रवेश को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में धक्का-मुक्की भी हुई. वहीं, महिला कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधिकारियों पर चुड़ियां तक फेंक दी.
कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देने हेतु जिला कलेक्टर से मुलाकात की बात कह रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें कलेक्ट्रेट के गेट पर ही रोक लिया. यहां काफी देर तक कार्यकर्ताओं और पुलिस में धक्का-मुक्की होती रही. इस दौरान भारी पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं को पीछे धकेल दिया और कलेक्ट्रेट में प्रवेश नहीं करने दिया बाद में कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों का ज्ञापन जिला कलेक्ट्रेट के गेट पर ही चस्पा कर दिया.
ज्ञापन गेट पर चस्पा करने के बाद प्रशासनिक अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर एयू खान और बूंदी उपखंड अधिकारी डॉ. पूजा सक्सेना कलेक्ट्रेट के गेट पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से ज्ञापन देने की बात कही तब कार्यकर्ताओं ने दोनों प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष भारी आक्रोश जताते हुए कहा कि आप गेट पर चस्पा किए गए ज्ञापन को ही स्वीकार करें और ये कहते हुए कार्यकर्ता वहां से चले गए.
पढ़ें- केंद्रीय मंत्री शेखावत ने की बूंदी पर्यटन क्षेत्र की तारीफ, कहा- विरासत को संरक्षित करने की आवश्यकता
केशोरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी राजस्थान में महिलाओं बच्चों के साथ हुई वारदातों पर क्यों नहीं बोल रही है क्या इन वारदातों से प्रदेश में समाज कलंकित नहीं हुआ है. क्या ये देश की बेटियां नहीं है क्या आप ये मान बेटी है. गहलोत सरकार के शासन में राजस्थान में सब कुछ बढ़िया है, लेकिन सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में दलित अत्याचारों में अत्यधिक बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने कहा कि यूपी में जाने की बजाय कांग्रेस के नेताओं को राजस्थान में आकर देखना चाहिए क्योंकि यूपी के सीएम योगी खुद न्याय कर लेंगे.