ETV Bharat / state

कोटा-दौसा मेगा हाईवे पर बिजली के तार टूटने से लगी भीषण आग...बाइक सवार पिता-पुत्री को ट्रक ने रौंदा, मौत - 50 बोरी गेहूं जलकर खाक

बूंदी शहर में गुरुवार को आए अंधड़ ने भारी तबाही मचाई. जिससे बिजली का तार टूट कर गिर गया और हजारों बीघा नोलाइयां और 500 ट्रॉली भूसे के साथ 50 बोरी गेहूं जलकर खाक हो गए. इसके साथ ही इस आग की चपेट में केशवरायपाटन इलाज के लिए आ रहे एक बाइक सवार समेत इसकी 6 माह की बच्ची की मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिसका इलाज चल रहा है.

bundi news, बूंदी की खबर
हाईवे पर टूटे तार से उठी आग की लपटें
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 3:53 PM IST

Updated : Apr 23, 2020, 6:02 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). कोटा-दौसा मेगा हाईवे पर खराड़ी फाटक के समीप गुरुवार की सुबह आए तेज अंधड़ से बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे हाईवे के दूसरे छोर पर स्थित रंगराजपूरा, हस्तिनापुर, भीया गांव इसके चपेट में आ गए. इसके साथ ही इन गांवों के चारों ओर आग फैल गई.

हाईवे पर टूटे तार से उठी आग की लपटें

इसकी सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मी जब आग पर काबू नहीं पा पाए तो इन तीनों गांवों के अलावा उपखंड बूंदी, कापरेन, इंदरगढ़ और लाखेरी से दमकल मंगाए गए जो करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. वहीं, सूचना पर एडिशनल एसपी सतनाम सिंह भी मोके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया.

पढ़ें- बूंदी पहुंची मजदूरों से भरी बस...स्क्रीनिंग करा सभी को छोड़ा गया घर

वहीं, आग की चपेट में आने से करीब हजारों बीघा नोलाइयां और करीब 500 ट्रॉली भूसा जलकर खाक हो गया. इसके साथ ही हस्तिनापुर में किसान हरिशंकर मीणा के दो ट्रॉली गेंहू भी पास के खेत में पड़े हुए थे, जिनमें से करीब तीस बोरी गेंहू भी जलकर खाक हो गए. वहीं, एक किसान के 20 बोरी गेहूं और जलकर खाक हुए. करीब एक घंटे तक पुलिस ने हाईवे भी बंद कर रखा था. क्योंकि, हाईवे पर धुएं के चलते अंधेरा छा गया था.

6 माह की बच्ची को दिखाने जा रहे दम्पति को ट्रक ने कुचला, बच्ची संग पिता की मौत

तेजी से उठती लपटों के बीच बाइक से छोड़ेदा निवासी गोपाल मीणा अपनी पत्नी रिंकू के साथ 6 माह की बच्ची को दिखाने के लिए केशवरायपाटन आ रहा था. इस दौरान खराड़ी फाटक के समीप हाईवे के दोनों छोर पर लगी आग से उठते धुंए से छाए अंधेरे के चलते एक ने उनको कुचल दिया, जिससे बाइक सवार पिता और बच्ची की मौत हो गई.

फिलहाल, दोनों मृतकों के शवों के राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय केशवरायपाटन की मोर्चरी में रखवा दिया गया है, परिजनों के आते ही शवों का पोस्टमार्टम कर सुपुर्द किया जाएगा. वहीं, घायल महिला का उपचार जारी है. साथ ही हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने नाकाबंदी कर कापरेन में गिरफ्तार कर लिया है.

केशवरायपाटन (बूंदी). कोटा-दौसा मेगा हाईवे पर खराड़ी फाटक के समीप गुरुवार की सुबह आए तेज अंधड़ से बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे हाईवे के दूसरे छोर पर स्थित रंगराजपूरा, हस्तिनापुर, भीया गांव इसके चपेट में आ गए. इसके साथ ही इन गांवों के चारों ओर आग फैल गई.

हाईवे पर टूटे तार से उठी आग की लपटें

इसकी सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मी जब आग पर काबू नहीं पा पाए तो इन तीनों गांवों के अलावा उपखंड बूंदी, कापरेन, इंदरगढ़ और लाखेरी से दमकल मंगाए गए जो करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. वहीं, सूचना पर एडिशनल एसपी सतनाम सिंह भी मोके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया.

पढ़ें- बूंदी पहुंची मजदूरों से भरी बस...स्क्रीनिंग करा सभी को छोड़ा गया घर

वहीं, आग की चपेट में आने से करीब हजारों बीघा नोलाइयां और करीब 500 ट्रॉली भूसा जलकर खाक हो गया. इसके साथ ही हस्तिनापुर में किसान हरिशंकर मीणा के दो ट्रॉली गेंहू भी पास के खेत में पड़े हुए थे, जिनमें से करीब तीस बोरी गेंहू भी जलकर खाक हो गए. वहीं, एक किसान के 20 बोरी गेहूं और जलकर खाक हुए. करीब एक घंटे तक पुलिस ने हाईवे भी बंद कर रखा था. क्योंकि, हाईवे पर धुएं के चलते अंधेरा छा गया था.

6 माह की बच्ची को दिखाने जा रहे दम्पति को ट्रक ने कुचला, बच्ची संग पिता की मौत

तेजी से उठती लपटों के बीच बाइक से छोड़ेदा निवासी गोपाल मीणा अपनी पत्नी रिंकू के साथ 6 माह की बच्ची को दिखाने के लिए केशवरायपाटन आ रहा था. इस दौरान खराड़ी फाटक के समीप हाईवे के दोनों छोर पर लगी आग से उठते धुंए से छाए अंधेरे के चलते एक ने उनको कुचल दिया, जिससे बाइक सवार पिता और बच्ची की मौत हो गई.

फिलहाल, दोनों मृतकों के शवों के राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय केशवरायपाटन की मोर्चरी में रखवा दिया गया है, परिजनों के आते ही शवों का पोस्टमार्टम कर सुपुर्द किया जाएगा. वहीं, घायल महिला का उपचार जारी है. साथ ही हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने नाकाबंदी कर कापरेन में गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Apr 23, 2020, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.