बूंदी. अलवर के राजगढ़ में मंदिर गिराने का मामला (alwar temple demolition case) तूल पकड़ता जा रहा है. बूंदी पुलिस ने राजगढ़ के नगर पालिका अध्यक्ष और भाजपा के 32 पार्षदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. यह मुकदमा कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा ने दर्ज (fir against Rajgarh Municipality President and 32 councilors in Bundi) करवाया है.
कांग्रेस नेता की ओर से दर्ज शिकायत में बताया है कि अलवर की इस कार्रवाई से हिंदू धर्म के अनुयायियों और शिव भक्तों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं हैं. इस मंदिर को तोड़ने का निर्णय नगरपालिका अध्यक्ष और भाजपा नेता सतीश दुहारिया और भाजपा बोर्ड के सदस्यों ने लिया था. गौरव पथ से अतिक्रमण हटाने की मांग भाजपा के राजगढ़ मंडल अध्यक्ष ने की थी. बूंदी के सदर थाना एसएचओ अरविंद भारद्वाज का कहना है कि राजगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष, भाजपा बोर्ड के पार्षदों और भाजपा मंडल अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
इस मामले में 17 अप्रैल की मंदिर तोड़े जाने की घटना को 21 अप्रैल की घटना बताकर मनगढ़ंत तरीके से जहांगीरपुरी से जोड़कर धार्मिक उन्माद फैलाने वाला वीडियो टि्वटर पर पोस्ट करने पर एंकर अमन चोपड़ा के विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें धारा 153ए, 295, 295A और 120 बी में एफआईआर दर्ज की गई है. कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा ने दी शिकायत में बताया है कि टीवी एंकर अमन चौपड़ा ने 17 अप्रैल को अलवर राजगढ़ में मंदिर तोड़ने की घटना को मनगढ़ंत तरीके से 21 अप्रैल का बताया है.