बूंदी. जिले के दबलाना थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव में रात में घर में घुसकर पति-पत्नी सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट करने और बेटी पर पटाखे फोड़ने के दो आरोपियों को दबलाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. घटना पांच दिन पहले की बताई जा रही है. आरोप है कि कुछ लोग वैन में सवार होकर आए और पीड़ित परिवार के लोगों के साथ मारपीट की.
दबलाना एसएचओ मुकेश कुमार यादव ने बताया कि 4 दिसंबर को अमरपुरा निवासी फरियादिया प्रेमी बाई ने एक शिकायत दी थी. जिसमें बताया कि 3 दिसंबर की रात 8 बजे हरीराम, बलराम, फोरू, प्रह्लाद एक वैन में सवार होकर जबरन उसके घर में घुस गए और उसकी बेटी दुर्गा पर पटाखे फोड़ने लगे. इससे घर में अफरा-तफरी मच गई. महिला का पति महादेव घर पहुंचा, तो ये लोग भाग गए.
पढ़ें: स्टाफ सहित बच्चों के साथ मारपीट, करीब आधा दर्जन घायल
इस घटना को लेकर महादेव ने प्रह्लाद से मोबाइल पर बात की, तो इन लोगों ने गालीगलौच की और दोबारा हमारे घर आ गए और मारपीट करने लगे. इन लोगों ने डंडे से मारपीट की. बीचबचाव करने आए हेमराज के साथ भी इन लोगों ने मारपीट की. इसके चलते परिवार के सभी सदस्य चोटिल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस ने शनिवार को बलराम पुत्र प्रह्लाद निवासी हीरा का बाडा और हरीराम पुत्र रामकरण निवासी अमरपुरा को गिरफ्तार किया है.