ETV Bharat / state

बूंदी में भी कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सतर्क, सभी को जागरूक रहने की हिदायत

बूंदी में भी कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सतर्क है. यहां जिला प्रशासन ने सभी धर्म प्रमुखों और सामाजिक संस्थाओं की बैठक लेकर उन्हें जागरूक रहने की हिदायत दी है.

बूंदी न्यूज़, Administration is strict
बूंदी में भी कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सतर्क
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 3:22 PM IST

बूंदी. पूरे देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. WHO ने भी इसे महामारी घोषित कर दिया है. राजस्थान सरकार ने भी एहतियातन तौर पर 31 मार्च तक स्कूल और मॉल सहित भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सभी एक्टिविटी बंद कर दी है. इस आदेश की क्रियान्वित करने को लेकर सभी जिला स्तर पर बैठक आयोजित की जा रही है. बैठक में सभी सामाजिक संगठनों और धर्म प्रमुखों को शामिल किया जा रहा है, जिससे इनके माध्यम से जागरुकता फैले.

बूंदी में भी कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सतर्क

बूंदी में भी जिला कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिला कलेक्टर मुरलीधर प्रतिहार और एसपी शिवराज मीणा मौजूद रहे. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कोरोना वायरस से बचने के लिए बैठक में मौजूद सभी लोगों को खास बातें बताई . बैठक में पारंपरिक कार्यक्रमों को जारी रखने की लोगों ने मांग उठाई. इस पर अधिकारियों ने कहा कि पारंपरिक गतिविधियों को जारी रखें, लेकिन जहां पर भीड़भाड़ ज्यादा होती है, उन कार्यक्रमों को नहीं होने दें.

साथ ही उन्होंने सभी धर्म प्रमुखों से कहा है कि अपने आयोजनों के माध्यम से कोरोना वायरस के बचाव के लिए लोगों को जागरुक करते रहें. बैठक में मास्क और सैनिटाइजर की हो रही अवैध बिक्री को लेकर भी रोक की बात सामने आई. इस पर कलेक्टर ने अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं कि वो ऐसी दुकानों पर तत्काल कार्रवाई करें और तय सीमा दर पर ही लोगों को उपलब्ध करवाएं.

पढ़ें: कोरोना के डर के आगे फैंस का प्यार, एयरपोर्ट पर बिना मास्क ही सेल्फी लेते दिखे यश

वहीं, ईटीवी से बातचीत करते हुए जिला कलेक्टर मुरलीधर प्रतिहार ने कहा है कि कोरोना वायरस के बचाव के लिए लगातार जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है और समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग की बैठक आयोजित कर इसके जागरुकता के कार्यक्रम किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले दो महीने में यहां चीन से आए 16 लोगों को 28 दिन तक आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था और उनकी जांच को बाहर भेजा गया था. जांच में सभी नेगेटिव आए हैं. साथ ही उनकी 28 दिनों तक स्क्रीनिंग भी गई. लगातार इस तरीके के मामले सामने आते हैं तो स्वास्थ्य विभाग लगातार सर्तक है और स्थिति को पूरी तरह से निपटने के लिए तैयार है.

मार्च के महीने में कई धार्मिक कार्यक्रम और अधिवेशन होते हैं इसको लेकर बैठक में तय सीमा व ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं हो ऐसी अपील जिला प्रशासन के माध्यम से की गई है. साथ में बूंदी में इन कार्यक्रमों के लिए अब प्रशासन से अनुमति लेनी होगी प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद ही यह कार्यक्रम हो सकेंगे प्रशासन का इसके पीछे कहना है कि प्रशासन अनुमति के तत्पश्चात इन कार्यक्रमों की जांच करवाएगा तभी अनुमति दी जाएगी.

बूंदी. पूरे देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. WHO ने भी इसे महामारी घोषित कर दिया है. राजस्थान सरकार ने भी एहतियातन तौर पर 31 मार्च तक स्कूल और मॉल सहित भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सभी एक्टिविटी बंद कर दी है. इस आदेश की क्रियान्वित करने को लेकर सभी जिला स्तर पर बैठक आयोजित की जा रही है. बैठक में सभी सामाजिक संगठनों और धर्म प्रमुखों को शामिल किया जा रहा है, जिससे इनके माध्यम से जागरुकता फैले.

बूंदी में भी कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सतर्क

बूंदी में भी जिला कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिला कलेक्टर मुरलीधर प्रतिहार और एसपी शिवराज मीणा मौजूद रहे. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कोरोना वायरस से बचने के लिए बैठक में मौजूद सभी लोगों को खास बातें बताई . बैठक में पारंपरिक कार्यक्रमों को जारी रखने की लोगों ने मांग उठाई. इस पर अधिकारियों ने कहा कि पारंपरिक गतिविधियों को जारी रखें, लेकिन जहां पर भीड़भाड़ ज्यादा होती है, उन कार्यक्रमों को नहीं होने दें.

साथ ही उन्होंने सभी धर्म प्रमुखों से कहा है कि अपने आयोजनों के माध्यम से कोरोना वायरस के बचाव के लिए लोगों को जागरुक करते रहें. बैठक में मास्क और सैनिटाइजर की हो रही अवैध बिक्री को लेकर भी रोक की बात सामने आई. इस पर कलेक्टर ने अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं कि वो ऐसी दुकानों पर तत्काल कार्रवाई करें और तय सीमा दर पर ही लोगों को उपलब्ध करवाएं.

पढ़ें: कोरोना के डर के आगे फैंस का प्यार, एयरपोर्ट पर बिना मास्क ही सेल्फी लेते दिखे यश

वहीं, ईटीवी से बातचीत करते हुए जिला कलेक्टर मुरलीधर प्रतिहार ने कहा है कि कोरोना वायरस के बचाव के लिए लगातार जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है और समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग की बैठक आयोजित कर इसके जागरुकता के कार्यक्रम किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले दो महीने में यहां चीन से आए 16 लोगों को 28 दिन तक आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था और उनकी जांच को बाहर भेजा गया था. जांच में सभी नेगेटिव आए हैं. साथ ही उनकी 28 दिनों तक स्क्रीनिंग भी गई. लगातार इस तरीके के मामले सामने आते हैं तो स्वास्थ्य विभाग लगातार सर्तक है और स्थिति को पूरी तरह से निपटने के लिए तैयार है.

मार्च के महीने में कई धार्मिक कार्यक्रम और अधिवेशन होते हैं इसको लेकर बैठक में तय सीमा व ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं हो ऐसी अपील जिला प्रशासन के माध्यम से की गई है. साथ में बूंदी में इन कार्यक्रमों के लिए अब प्रशासन से अनुमति लेनी होगी प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद ही यह कार्यक्रम हो सकेंगे प्रशासन का इसके पीछे कहना है कि प्रशासन अनुमति के तत्पश्चात इन कार्यक्रमों की जांच करवाएगा तभी अनुमति दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.