बूंदी. जिले के केशोरायपाटन थाना इलाके में दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर गुड़ला जंक्शन के पास आउटर पर गुड्स ट्रेन खड़ी थी. ट्रेन के कोयले से भरे एक डिब्बे पर एक मजदूर परिवार का 11 वर्षीय बालक अन्नत पुत्र शभनू सिंह गौड़ निवासी एमपी खेल-खेल में चढ़ गया. इसी दौरान वह रेलवे की हाइटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आ गया. इससे बालक की मौत हो गई.
जीआरपी पुलिस के अनुसार बालक मध्य प्रदेश जिला अनूपपुर, पिपरकोट, थाना वेनीवारी का रहने वाला था. सवनू मजदूरी करने गुडला आया था. यह यहां पास में ही टापरी बनकर रह रहा था. सवनू रेलवे ठेकेदार के पास गुडला-बूंदी रेल खंड में पटरी किनारे झाड़ियों की साफ-सफाई के काम में जुटा था. इसी दौरान खेल-खेल में आनंद पास की लाइन पर खड़े एक कोयले के डिब्बे पर चढ़ गया. ऊपर चढ़ते ही आनंद ओएचई के 25 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आ गया.
पढ़ें : बूंदी में दो ट्रकों में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत, एक की मौत
इसके चलते गंभीर रूप से झुलसने से आनंद की कोयले के डिब्बे के ऊपर ही मौत हो गई. जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. गनीमत रही कि इस हादसे में बड़ी घटना टल गई. बच्चों के झुलसने से कोयले भी सुलग सकते थे. इसके चलते पूरे डब्बे में आग लग सकती थी. ऐसी स्थिति में बच्चे का शव भी मिलना मुश्किल होता. जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. गनीमत रही कि इस हादसे में बड़ी घटना टल गई. बच्चों के झुलसने से कोयले भी सुलग सकते थे. इसके चलते पूरे डब्बे में आग लग सकती थी. ऐसी स्थिति में बच्चे का शव भी मिलना मुश्किल होता.
कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, एक की मौत : वहीं, हिंडोली में नेशनल हाईवे 52 नर्सरी के पास सोमवार सुबह कोटा से जयपुर जा रही कार ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में मोटरसाइकिल सवार हिंडोली थाना क्षेत्र के भोजपुरा निवासी धनराज रेगर पुत्र चुन्नीलाल रेगर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य बाइक सवार टहला निवासी सत्यनारायण पुत्र पोखरलाल रेगर गंभीर घायल हो गया, जिसको एम्बुलेंस की मदद से कोटा अस्पताल रेफर किया गया. सूचना पर हिंडोली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी.