ETV Bharat / state

बूंदी में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर चालक की जलकर मौत

बूंदी में दो ट्रकों की भिड़ंत में दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां पर ट्रेलर चालक की भीषण आग लगने से ट्रक में जलकर मौत हो गई. सदर थाना पुलिस और दमकल ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन वह ट्रक चालक को बचा नहीं पाए और उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रक में फर्नीचर का सामान भरा हुआ था.

Bundi news, bundi hindi news
बूंदी में भयंकर सड़क हादसा
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 10:47 AM IST

बूंदी. के रामगंज बालाजी फोरलेन पर दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. यहां पर खड़े ट्रक में ट्रेलर घुस गया, जिसमें ट्रेलर में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरे ट्रलर में फैल गई और इस हादसे में चालक की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस और बूंदी नगर परिषद सहित आसपास की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन आग ने जब तक विकराल रूप ले चुकी थी और ट्रेलर धू-धू कर जल रहा था. वहीं पुलिस ने काफी कोशिश की कि वह चालक को ट्रक से बाहर निकाला, लेकिन आग की लपटों ने पुलिस को भी अपने हाथों को थामने पर मजबूर कर दिया. ऐसे में पुलिस की लाख कोशिश नाकाम रही और चालक को वह निकाल नहीं पाए. करीब 4 घंटों तक यह वाक्य बूंदी के रामगंज बालाजी फोरलेन पर घटित होता रहा.

बूंदी में भीषण सड़क हादसा
जानकारी के अनुसार चूरू से एक फर्नीचर का सामान लेकर ट्रांसपोर्ट के जरिए जयपुर जा रहा था. तभी वह बूंदी के सदर थाना इलाके के रामगंज बालाजी फोरलेन पर पहुंचा तो यहां पर पहले से खड़े साइट में ट्रक जा घुसा. हादसा इतना भीषण था कि भिड़ंत होने के साथ ही ट्रक में आग लग गई और इसमें ट्रक चालक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंः दुष्कर्म मामलों में सियासी उबाल, राठौड़ ने गहलोत के बयान पर किया ये पलटवार

मौत होने के बाद सदर थाना पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं. ट्रेलर मालिक को चूरू सूचना दी गई है वह बूंदी के लिए रवाना हो गया है. बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट में यह माल जा रहा था तभी यह हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है. आग लग जाने से मृतक चालक का शव क्षत-विक्षत हालत में हो जाने से पुलिस को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पुलिस ने ट्रक में 4 घंटे बाद आग पर काबू पाया और ट्रक चालक के शव को क्षत-विक्षत हालत में सुरक्षित बूंदी जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. बताया जा रहा है कि भिड़ंत इतनी भीषण थी कि ट्रक के इंजन में शॉर्ट सर्किट से आग लगना सामने आया है. फिलहाल मौके पर दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है और मौके पर शांति बनी हुई है.

बूंदी. के रामगंज बालाजी फोरलेन पर दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. यहां पर खड़े ट्रक में ट्रेलर घुस गया, जिसमें ट्रेलर में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरे ट्रलर में फैल गई और इस हादसे में चालक की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस और बूंदी नगर परिषद सहित आसपास की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन आग ने जब तक विकराल रूप ले चुकी थी और ट्रेलर धू-धू कर जल रहा था. वहीं पुलिस ने काफी कोशिश की कि वह चालक को ट्रक से बाहर निकाला, लेकिन आग की लपटों ने पुलिस को भी अपने हाथों को थामने पर मजबूर कर दिया. ऐसे में पुलिस की लाख कोशिश नाकाम रही और चालक को वह निकाल नहीं पाए. करीब 4 घंटों तक यह वाक्य बूंदी के रामगंज बालाजी फोरलेन पर घटित होता रहा.

बूंदी में भीषण सड़क हादसा
जानकारी के अनुसार चूरू से एक फर्नीचर का सामान लेकर ट्रांसपोर्ट के जरिए जयपुर जा रहा था. तभी वह बूंदी के सदर थाना इलाके के रामगंज बालाजी फोरलेन पर पहुंचा तो यहां पर पहले से खड़े साइट में ट्रक जा घुसा. हादसा इतना भीषण था कि भिड़ंत होने के साथ ही ट्रक में आग लग गई और इसमें ट्रक चालक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंः दुष्कर्म मामलों में सियासी उबाल, राठौड़ ने गहलोत के बयान पर किया ये पलटवार

मौत होने के बाद सदर थाना पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं. ट्रेलर मालिक को चूरू सूचना दी गई है वह बूंदी के लिए रवाना हो गया है. बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट में यह माल जा रहा था तभी यह हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है. आग लग जाने से मृतक चालक का शव क्षत-विक्षत हालत में हो जाने से पुलिस को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पुलिस ने ट्रक में 4 घंटे बाद आग पर काबू पाया और ट्रक चालक के शव को क्षत-विक्षत हालत में सुरक्षित बूंदी जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. बताया जा रहा है कि भिड़ंत इतनी भीषण थी कि ट्रक के इंजन में शॉर्ट सर्किट से आग लगना सामने आया है. फिलहाल मौके पर दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है और मौके पर शांति बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.