ETV Bharat / state

बूंदी: केशवरायपाटन में एक झोपड़ी में लगी आग, हुआ नुकसान - पचीपला गांव में लगी आग

बूंदी के केशवरायपाटन में एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई. जिसमें एक बाइक, डेढ़ लाख रुपए, गेंहू, चना, सरसों और रोजाना बेचने वाली सब्जी जलकर राख हो गई. इस दौरान आगजनी के चपेट में आए 6 वर्षीय एक मासूम सहित दो लोग झुलस गए गए हैं. जिन्हें सामान्य इलाज के बाद कोटा रेफर किया गया है.

बूंदी न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, bundi news
केशवरायपाटन में एक झोपड़ी में लगी आग
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 5:05 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). जिले की रेबारपुरा ग्राम पंचायत के पचीपला गांव में देर शाम आग लग गई. जिसमें तीन लोग झुलस गए हैं. जिसमें एक 6 माह के बच्चे कि हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, आगजनी कि घटना से पीड़ित परिवार का सबकुछ जलकर राख हो गया है.

केशवरायपाटन में एक झोपड़ी में लगी आग

जानकारी मुताबिक बाबूलाल कहार करीब दस वर्ष से अपने गांव से पांच किमी कि दूरी पर झोपड़ी बनाकर निवास करता था. जहां वह खेती और सब्जी कि फसल कर जीवन यापन कर रहा था. जिसपर देर शाम को हुई आगजनी की घटना ने बाबूलाल का सबकुछ तबाह कर दिया.

पढ़ें: बूंदी: आग लगने से किसानों में मचा कोहराम, सिलोर में फसल के साथ ट्रैक्टर जलकर हुआ राख

बाबूलाल ने बताया कि वह परिवार सहित खेत में गेहूं कि कटाई कर रहे था. इस दौरान अचानक टपरी से आग कि लपटे उठती नजर आई. सूचना पर खेतों में काम करने वाले दौडकर पहुंचे और एम्बुलेंस को सुचना दी. जिसके बाद कापरेन अस्पताल की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और आग की चपेट में आए लोगों को अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया गया है.

सरपंच ने पहुंचकर करवाई राशन व्यवस्था

सूचना मिलते ही रेबारपुरा सरपंच प्रदीप कोहरीया घटना स्थल पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. सरपंच ने परिवार के हालात देखते हुए तुरंत राशन-पानी कि व्यवस्था करवाई और प्रशासन को पीड़ित कि मदद करवाने के लिए सूचना दी.

केशवरायपाटन (बूंदी). जिले की रेबारपुरा ग्राम पंचायत के पचीपला गांव में देर शाम आग लग गई. जिसमें तीन लोग झुलस गए हैं. जिसमें एक 6 माह के बच्चे कि हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, आगजनी कि घटना से पीड़ित परिवार का सबकुछ जलकर राख हो गया है.

केशवरायपाटन में एक झोपड़ी में लगी आग

जानकारी मुताबिक बाबूलाल कहार करीब दस वर्ष से अपने गांव से पांच किमी कि दूरी पर झोपड़ी बनाकर निवास करता था. जहां वह खेती और सब्जी कि फसल कर जीवन यापन कर रहा था. जिसपर देर शाम को हुई आगजनी की घटना ने बाबूलाल का सबकुछ तबाह कर दिया.

पढ़ें: बूंदी: आग लगने से किसानों में मचा कोहराम, सिलोर में फसल के साथ ट्रैक्टर जलकर हुआ राख

बाबूलाल ने बताया कि वह परिवार सहित खेत में गेहूं कि कटाई कर रहे था. इस दौरान अचानक टपरी से आग कि लपटे उठती नजर आई. सूचना पर खेतों में काम करने वाले दौडकर पहुंचे और एम्बुलेंस को सुचना दी. जिसके बाद कापरेन अस्पताल की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और आग की चपेट में आए लोगों को अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया गया है.

सरपंच ने पहुंचकर करवाई राशन व्यवस्था

सूचना मिलते ही रेबारपुरा सरपंच प्रदीप कोहरीया घटना स्थल पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. सरपंच ने परिवार के हालात देखते हुए तुरंत राशन-पानी कि व्यवस्था करवाई और प्रशासन को पीड़ित कि मदद करवाने के लिए सूचना दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.