ETV Bharat / state

बूंदी: लाख समझाने पर भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कर रहे लोग, बैंक के बाहर लगी लंबी कतार

author img

By

Published : Apr 7, 2020, 4:55 PM IST

बूंदी में एक दिन के लिए बैंक खुलने की अफवाह के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. इस दौरान किसी को सोशल डिस्टेंस की कोई फिक्र ही नहीं रही. ऐसे में बैंक प्रशासन ने पुलिस को बुलाया तो पुलिस ने लोगों के बीच दूरी बनवाई गई.

crowd in Bundi banks, लॉकडाउन की धज्जियां उड़ी
अफवाह के चलते बैंक के बाहर उमड़ी भीड़

बूंदी. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हर व्यक्ति को करने की जरूरत है. लेकिन बूंदी में लगातार लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर तो रामनगर और लाखेरी से भी सामने आई थी, जहां पर भारी संख्या में लोगों ने लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई थी.

अफवाह के चलते बैंक के बाहर उमड़ी भीड़

एक बार फिर बूंदी शहर में ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला है. जहां पर 1 दिन बैंक खुलने की अफवाह होने के चलते लोग भारी संख्या में बैंक पहुंच गए. सुबह से ही बैंकों के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा होने लगी. ऐसे में बैंक प्रशासन के भी हाथ-पैर फूल गए. उन्होंने भी लाख प्रयास किए कि वो सोशल डिस्टेंसिंग के साथ यहां खड़े रहें, वरना उन्हें बैंक में प्रवेश करने नहीं जाने दिया जाएगा. लेकिन भीड़ के सामने बैंक प्रशासन की एक न चली.

ऐसे में सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जहां-जहां बैंकों के बाहर से लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं. वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई और उन्हें चेतावनी दी कि अगर वह पालन नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, लेकिन पुलिस के जाने के बाद फिर से वैसे ही हालात पैदा हो गए.

पढ़ें- लॉकडाउन में सरकार क्या काम कर रही है, ईटीवी भारत के एप पर आकर देखें : मंत्री मेघवाल

शहर के लंका गेट, बाईपास रोड, नैनवा रोड सहित कई ग्रामीण इलाकों में इस तरीके से पैसे लेने के लिए लोगों की होड़ मची रही. जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार की ओर से जन-धन अकाउंट में 500 रुपए की राशि को डाला गया था. इसी को लेकर बैंकों की खुलने की अफवाह जोर पकड़ने लगी और देखते ही देखते बैंकों के बाहर भारी संख्या में लोग जमा हो गए, जो कि इस दौर में आमजन के लिए घातक है.

बूंदी. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हर व्यक्ति को करने की जरूरत है. लेकिन बूंदी में लगातार लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर तो रामनगर और लाखेरी से भी सामने आई थी, जहां पर भारी संख्या में लोगों ने लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई थी.

अफवाह के चलते बैंक के बाहर उमड़ी भीड़

एक बार फिर बूंदी शहर में ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला है. जहां पर 1 दिन बैंक खुलने की अफवाह होने के चलते लोग भारी संख्या में बैंक पहुंच गए. सुबह से ही बैंकों के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा होने लगी. ऐसे में बैंक प्रशासन के भी हाथ-पैर फूल गए. उन्होंने भी लाख प्रयास किए कि वो सोशल डिस्टेंसिंग के साथ यहां खड़े रहें, वरना उन्हें बैंक में प्रवेश करने नहीं जाने दिया जाएगा. लेकिन भीड़ के सामने बैंक प्रशासन की एक न चली.

ऐसे में सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जहां-जहां बैंकों के बाहर से लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं. वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई और उन्हें चेतावनी दी कि अगर वह पालन नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, लेकिन पुलिस के जाने के बाद फिर से वैसे ही हालात पैदा हो गए.

पढ़ें- लॉकडाउन में सरकार क्या काम कर रही है, ईटीवी भारत के एप पर आकर देखें : मंत्री मेघवाल

शहर के लंका गेट, बाईपास रोड, नैनवा रोड सहित कई ग्रामीण इलाकों में इस तरीके से पैसे लेने के लिए लोगों की होड़ मची रही. जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार की ओर से जन-धन अकाउंट में 500 रुपए की राशि को डाला गया था. इसी को लेकर बैंकों की खुलने की अफवाह जोर पकड़ने लगी और देखते ही देखते बैंकों के बाहर भारी संख्या में लोग जमा हो गए, जो कि इस दौर में आमजन के लिए घातक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.