केशवरायपाटन (बूंदी). जिले के लाखेरी बूंदी मार्ग पर उतराना के समीप एक बाइक सड़क पर लगी मुड्डी से टकराने से बाइक सवार की मौत हो गई. हादसा रात में होने से मृतक के शव को लाखेरी अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया.
पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति उतारना के पास घायल अवस्था में मिला. उसे जब लाखेरी अस्पताल लाए तब तक उसकी मौत हो चूकी थी. पुलिस ने बाइक सवार के बारे जानकारी ली तो वो मांगी लाल पुत्र बिरधी लाल मीणा आयु 45 वर्ष निकला.
बता दें कि मृतक यू तो सब्जी बेचने का काम करता है. वो उतराना किस काम से गया ये पता नहीं लग सका है. वहीं, मृतक का कोई रिश्तेदार उतराना में रहता है, इसलिए पुलिस कयास लगा रही है कि वो रिश्तेदारों से मिलने गया होगा.
हादसा कैसे हुआ इसकी भी सही जानकारी नहीं मिल पाई है. मृतक उतराना से लौटते या वापसी के दौरान हादसे का शिकार हुआ यह भी जांच का विषय है. मृतक की शिनाखत होने के बाद परिजनों को पुलिस ने सूचना दी. जिसके बाद शुक्रवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसका शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
बूंदी में पलटी बजरी से भरी ट्रॉली
बूंदी के केशवरायपाटन क्षेत्र के इंदरगढ़ शहर से होकर गुजर रहे कोटा- दौसा मेगा हाईवे पर बस स्टैंड के समीप स्थित नाले में बजरी से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गया. हुआ यूं कि हाइवे से रोज की तरह अलसुबह बनास की बजरी से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली गुजर रहा थ, लेकिन शुक्रवार सुबह इत्तेफाक से वन विभाग की जीप ट्रैक्टर के पीछे लग गई और ट्रैक्टर चालक ने आनन फानन में नाले में ट्रैक्टर कूदा दिया. जिसके कारण ट्रैक्टर पलटी मार गया. हालांकि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.
वहीं, बजरी के ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए पीछा करने वाले वनकर्मियों पर माफिया का गुस्सा फूट पड़ा. माफियाओं से जुड़े दो दर्जन लोगों ने रणथम्भौर टाइगर रिजर्व की चौकी में घुस कर तोड़फोड़ कर दी. वहीं मौके पर मौजूद वनकर्मियों से मारपीट भी की. सूचना पर पहुंची इंदरगढ़ थाना पुलिस के आते ही माफिया फरार हो गए. वहीं वनकर्मियों ने पुलिस को नामजद रिपोर्ट दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.