बूंदी. आईसीएआई ने जून 2019 में हुई परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस परिणाम में बूंदी की सनराइज कोचिंग फिर से सफलता का परचम लहराने में कामयाब हुई है. जिले में कुल 11 सीए बने है. एक निजी कोचिंग के छात्र अमित माहेश्वरी ने ऑल इंडिया में 41 रैंक हासिल की है और बूंदी का मान बढ़ाया है.
इसके अतिरिक्त विनय वरयानी, शौर्य जिंदल , दिव्या पृथवानी, दीपक गोयल, अर्पित माहेश्वरी, वैभव जैन, लक्की जैन, आयुष गोयल, अमित गोयल, अश्वनी गौतम, मयंक माहेश्वरी अच्छे अंक से पास हुए हैं. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट ऑफ इंडिया की ओर से अचानक से रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों ने रिजल्ट देखा तो जश्न का माहौल शुरु हो गया.
पढ़े- जयपुर : वर्षों पुरानी कोशिश लाई रंग, प्रदेश में पहली बार आया दरियाई घोड़ा
एक निजी कोचिंग के संचालक मनीष अग्रवाल ने बताया कि बूंदी में सीए का रिजल्ट अच्छा रहा है. 11 सीए जिले से बने है. बूंदी में सीए की पढ़ाई करने वाले छात्र इस बात को समझते हैं और हर रिजल्ट में बूंदी से सीए की संख्या बढ़ती जा रही है. बूंदी अपना परचम लहराता है बूंदी में अब तक 120 सीए बन चुके हैं.
वहीं जश्न के दौरान सीए बनने वाले छात्रों का कहना था कि हमने कड़ी मेहनत की है और पढ़ाई के साथ-साथ दिमाग को कंट्रोल रखा मेहनत की है. उनका कहना था कि सीए की पढ़ाई काफी कठिन होती है ऐसे में छात्र पढ़ाई करता है उनका मन बिल्कुल कमजोर नही होना चाहिए. दिमाग तैयार होना चाहिए तभी की परीक्षा में पास होते हैं.