ETV Bharat / state

बूंदी: सीए का परिणाम जारी, 11 छात्रों ने लहराया परचम - 9 students of Sunrise Coaching pass

द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट ऑफ इंडिया ने 2019 जून का परिणाम घोषित कर दिया है. इस परिणाम में बूंदी के करीब 11 छात्र पास हुए हैं. जिले में अब तक 120 से अधिक सीएम बन चुके हैं जो बूंदी जिले के कॉमर्स सेक्टर में एक अलग कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं.

bundi news, CA result bundi,
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 10:44 AM IST

Updated : Aug 15, 2019, 4:10 AM IST

बूंदी. आईसीएआई ने जून 2019 में हुई परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस परिणाम में बूंदी की सनराइज कोचिंग फिर से सफलता का परचम लहराने में कामयाब हुई है. जिले में कुल 11 सीए बने है. एक निजी कोचिंग के छात्र अमित माहेश्वरी ने ऑल इंडिया में 41 रैंक हासिल की है और बूंदी का मान बढ़ाया है.

सीए परीक्षा में उत्तीर्ण हुए बूंदी के 11 छात्र

इसके अतिरिक्त विनय वरयानी, शौर्य जिंदल , दिव्या पृथवानी, दीपक गोयल, अर्पित माहेश्वरी, वैभव जैन, लक्की जैन, आयुष गोयल, अमित गोयल, अश्वनी गौतम, मयंक माहेश्वरी अच्छे अंक से पास हुए हैं. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट ऑफ इंडिया की ओर से अचानक से रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों ने रिजल्ट देखा तो जश्न का माहौल शुरु हो गया.

पढ़े- जयपुर : वर्षों पुरानी कोशिश लाई रंग, प्रदेश में पहली बार आया दरियाई घोड़ा

एक निजी कोचिंग के संचालक मनीष अग्रवाल ने बताया कि बूंदी में सीए का रिजल्ट अच्छा रहा है. 11 सीए जिले से बने है. बूंदी में सीए की पढ़ाई करने वाले छात्र इस बात को समझते हैं और हर रिजल्ट में बूंदी से सीए की संख्या बढ़ती जा रही है. बूंदी अपना परचम लहराता है बूंदी में अब तक 120 सीए बन चुके हैं.

वहीं जश्न के दौरान सीए बनने वाले छात्रों का कहना था कि हमने कड़ी मेहनत की है और पढ़ाई के साथ-साथ दिमाग को कंट्रोल रखा मेहनत की है. उनका कहना था कि सीए की पढ़ाई काफी कठिन होती है ऐसे में छात्र पढ़ाई करता है उनका मन बिल्कुल कमजोर नही होना चाहिए. दिमाग तैयार होना चाहिए तभी की परीक्षा में पास होते हैं.

बूंदी. आईसीएआई ने जून 2019 में हुई परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस परिणाम में बूंदी की सनराइज कोचिंग फिर से सफलता का परचम लहराने में कामयाब हुई है. जिले में कुल 11 सीए बने है. एक निजी कोचिंग के छात्र अमित माहेश्वरी ने ऑल इंडिया में 41 रैंक हासिल की है और बूंदी का मान बढ़ाया है.

सीए परीक्षा में उत्तीर्ण हुए बूंदी के 11 छात्र

इसके अतिरिक्त विनय वरयानी, शौर्य जिंदल , दिव्या पृथवानी, दीपक गोयल, अर्पित माहेश्वरी, वैभव जैन, लक्की जैन, आयुष गोयल, अमित गोयल, अश्वनी गौतम, मयंक माहेश्वरी अच्छे अंक से पास हुए हैं. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट ऑफ इंडिया की ओर से अचानक से रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों ने रिजल्ट देखा तो जश्न का माहौल शुरु हो गया.

पढ़े- जयपुर : वर्षों पुरानी कोशिश लाई रंग, प्रदेश में पहली बार आया दरियाई घोड़ा

एक निजी कोचिंग के संचालक मनीष अग्रवाल ने बताया कि बूंदी में सीए का रिजल्ट अच्छा रहा है. 11 सीए जिले से बने है. बूंदी में सीए की पढ़ाई करने वाले छात्र इस बात को समझते हैं और हर रिजल्ट में बूंदी से सीए की संख्या बढ़ती जा रही है. बूंदी अपना परचम लहराता है बूंदी में अब तक 120 सीए बन चुके हैं.

वहीं जश्न के दौरान सीए बनने वाले छात्रों का कहना था कि हमने कड़ी मेहनत की है और पढ़ाई के साथ-साथ दिमाग को कंट्रोल रखा मेहनत की है. उनका कहना था कि सीए की पढ़ाई काफी कठिन होती है ऐसे में छात्र पढ़ाई करता है उनका मन बिल्कुल कमजोर नही होना चाहिए. दिमाग तैयार होना चाहिए तभी की परीक्षा में पास होते हैं.

Intro:द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट ऑफ इंडिया ने 2019 जून का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परिणाम में बूंदी की सनराइज कोचिंग के करीब 9 छात्र पास हुए हैं और जिले में कुल 11 सीए बन गए हैं । जिले में अब तक 120 से अधिक सीएम बन चुके हैं जो कहने कहीं बूंदी जिले में कॉमर्स सेक्टर में एक अलग से कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं ।


Body:बूंदी । दी स्वीट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने जून 2019 में हुई परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परिणाम में बूंदी की सनराइज कोचिंग ने फिर से परचम लहराया है । यहां 9 बच्चे सीए बने है तो जिले के अन्य जगह से 3 यानी 11 सीए बूंदी से बने है जिसमे से सनराइज कोचिंग के अमित माहेश्वरी ने ऑल इंडिया में 41 रैंक हासिल की है और बूंदी का मान बढ़ाया है। सनराइज कोचिंग से विनय वरयानी, शौर्य जिंदल , दिव्या पृथवानी, दीपक गोयल, अर्पित माहेश्वरी, वैभव जैन, लक्की जैन, आयुष गोयल, अमित गोयल, अश्वनी गौतम, मयंक माहेश्वरी अच्छे अंक से पास हुए हैं । दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट ऑफ इंडिया की ओर से अचानक से रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों ने रिजल्ट देखा तो उन्हें अपना रिजल्ट का पता लगा । यहां पर रिजल्ट की घोषणा होने के साथ ही साथ सनराइज कोचिंग में जश्न का माहौल और छात्र एक दूसरे का मीठा करवाते हुए नजर आए साथ ही खुशी जाहिर करते हुए ।


Conclusion:सनराइज कोचिंग के संचालक मनीष अग्रवाल ने बताया कि बूंदी में सीए का रिजल्ट अच्छा रहा है 11 सीए जिले से बने है ओर सनराइज कोचिंग से 9 सीए बने हैं । सनराइज कोचिंग सीए का एक माध्यम है बाकी मेहनत बच्चों की होती है और बूंदी में सीए की पढ़ाई करने वाले छात्र इस बात को समझते हैं और हर रिजल्ट में बूंदी से सीए की संख्या बढ़ती जा रही है । बूंदी अपना परचम लहराता है बूंदी में अब तक 120 सीए बन चुके हैं । वहीं सनराइज कोचिंग में जश्न के दौरान सीए बनने वाले छात्रों का कहना था कि हमने कड़ी मेहनत की है और पढ़ाई के साथ-साथ दिमाग को कंट्रोल रखा मेहनत की है । उनका कहना था कि सीए की पढ़ाई काफी कठिन होती है ऐसे में छात्र पढ़ाई करता है उनका मन बिल्कुल कमजोर नही होना चाहिए। दिमाग तैयार होना चाहिए तभी की परीक्षा में पास होते हैं ।

बाईट - वैभव जैन , सीए
बाईट - मयंक , सीए
बाईट - अंकित गोयल , सीए
बाईट - विनय वरयानी ,सीए
बाईट - गगन पृथ्वानी , अभिभावक
बाईट - नरेश जिंदल , अभिभावक
बाईट - मनीष अग्रवाल , कोंर्मस हब टीचर
Last Updated : Aug 15, 2019, 4:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.