केशवरायपाटन (बूंदी). क्षेत्र के देईखेड़ा थाना इलाके के गेता माखीदा पुल पर शनिवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर समीप स्थित कराइयों में जा पलटी. जानकारी के अनुसार इस हादसे में दो महिलाएं, दो बच्चे और दो पुरुष घायल हो गए हैं. कोटा जिले के ईटावा की ओर से लाखेरी की तरफ आ रही कार पुलिया के गड्ढों में अनियंत्रित हो गई. वहीं कार की रफ्तार भी ज्यादा बताई जा रही है.
हालांकि कार पुलिया पार होने के बाद चंद कदमों की दूरी पर पुलिया के अंतिम छोर में लगी रेलिंग को तोड़कर मिट्टी के टीलों की कराइयों में बनी पत्थर की ढलान में जा पलटी. इस हादसे में कार सवार दो महिलाएं, दो बच्चे और दो पुरुष घायल हो गए. सूचना पर देईखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को समीप स्थित कोटा जिले के ईटावा राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.
यह भी पढ़ें- धौलपुर-आगरा सीमा पर पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी में एक घायल
मौके पर पहुंचे माखीदा सरपंच रमेश पालीवाल ने बताया कि कुछ समय पहले पुलिया के नवनिर्माण हुआ था. माखीदा गांव की ओर पुलिया के अंतिम छोर में कई जगह हल्के-हल्के ब्रेकर जैसे गड्ढे बने हुए हैं, जिससे हर वक्त दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है, लेकिन प्रशासन का इस ओर ध्यान नही है. अगर अभी भी गड्ढों को सही नहीं करवाया तो आगे कभी बड़ी दुर्घटनाएं होने का अंदेशा बना रहेगा.