ETV Bharat / state

बूंदी: 24 घंटे के अंदर लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार, कुछ यूं देते थे Loot को अंजाम

बूंदी सदर थाना पुलिस ने रामनगर इलाके में घटित हुई मारपीट कर चोरी की वारदात के मामले में 24 घंटे के अंदर ही वारदात का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने रामनगर निवासी चार युवकों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने वारदात करना कबूल कर लिया है. आरोपी इसी तरह वारदात को अंजाम देते थे और झूठे मुकदमें में फसाने की धमकी देते थे. लेकिन पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए, इस गिरोह का पर्दाफाश कर लिया है.

बूंदी न्यूज  बूंदी में लूट  बूंदी में क्राइम  Crime in Bundi  Bundi News  loot in bundi  Bundi news  Bundi Sadar Police Station
लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 3:38 PM IST

बूंदी. सदर थाना पुलिस ने रामनगर में हुई दो लोगों से लूट के मामले में 24 घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा कर दिया है. यहां से थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने चार युवकों को इस मामले में गिरफ्तार किया है, जिन्होंने कोटा निवासी दोनों युवकों से लूट की वारदात करना कबूल कर लिया है.

सदर थाना पुलिस, सीआई, संदीप शर्मा का बयान

सदर थाना अधिकारी संदीप शर्मा ने बताया, जिला पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सदर थाना के सहायक उप निरीक्षक ब्रजमोहन मीणा, कांस्टेबल राकेश बैंसला, जेठाराम, कमलेश चौधरी, रणजीत घटाला और मियाराम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. पीड़ित राजेन्द्र यादव निवासी लंका कॉलोनी बारां ने थाने में आकर एक रिपोर्ट पेश की. रिपोर्ट में बताया, बिश्ननपूरा से कलेक्शन लेकर आ रहा था, तभी रामनगर रोड दौलतपुरा गांव के पास से मेरी बाइक कुछ अज्ञात लड़कों ने चलती गाड़ी की चाबी निकाल मेरे साथ लात घूसों से मारपीट की. साथ ही जेब में से 28 हजार रुपए लूटकर ले गए. साथ में मेरा आधार कार्ड, पेन कार्ड और अन्य जरूरी कागजात भी ले गए. इस पर मुकदमा नंबर 135/21, धारा- 382 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: भरतपुर: कामां में सूने मकान में चोरी के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार

वहीं दिनेश शर्मा पुत्र रामभरोसी शर्मा रंगबाड़ी कोटा ने थाने में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश किया कि बूंदी से डाबी रोड की तरफ जा रहा था. एक चाय की दूकान से तीन व्यक्ति बाइक सवार और हमको बोला कि आओ एक जगह घुमाकर लेकर आ रहे हैं. हमने मना किया तो उनके साथ वालों ने जबरन लेकर गए और उन्होंने ग्राम रामनगर में मकान के बाहर खाट पर बैठा दिया. उन्होंने मेरे साथ हाथापाई करने लगे, 33 हजार रुपए लूटकर ले गए. मेरी जेब में रखे आधार कार्ड और पेन कार्ड को छीन कर ले गए. पैसा लूटकर ले गए. इस पर सदर थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: ठग दीपक अरोड़ा के पार्टनर दंपती गुरुग्राम से गिरफ्तार, डबल करने के नाम किया था फ्रॉड

सदर पुलिस ने पारस कंजर पुत्र समन्दर सिंह (22) साल निवासी रामनगर, राजा पुत्र बुद्धिप्रकाश जाति कंजर (22) निवासी रामनगर, सोनू पुत्र मगत सिंह जाति कंजर (21) निवासी रामनगर, कैलाश पुत्र समन्दर जाति कंजर (25) निवासी रामनगर को 136/21 धारा- 382 और 392 के तहत गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में सदर थाना पुलिस चारो आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आरोपियों का कहना है, वारदात में और भी शामिल हैं, जिस पर अन्य आरोपी की तलाश सदर थाना पुलिस कर रही है. पुलिस ने इस मामले में कहा, आरोपी इसी तरह वारदात को अंजाम देते थे और उनके हाथों और जेबों में मादक पदार्थ भर देते थे. उसके बाद पुलिस को बुलाकर उन्हें झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देते थे, ताकि उनकी चोरी पकड़ी न जाए.

बूंदी. सदर थाना पुलिस ने रामनगर में हुई दो लोगों से लूट के मामले में 24 घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा कर दिया है. यहां से थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने चार युवकों को इस मामले में गिरफ्तार किया है, जिन्होंने कोटा निवासी दोनों युवकों से लूट की वारदात करना कबूल कर लिया है.

सदर थाना पुलिस, सीआई, संदीप शर्मा का बयान

सदर थाना अधिकारी संदीप शर्मा ने बताया, जिला पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सदर थाना के सहायक उप निरीक्षक ब्रजमोहन मीणा, कांस्टेबल राकेश बैंसला, जेठाराम, कमलेश चौधरी, रणजीत घटाला और मियाराम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. पीड़ित राजेन्द्र यादव निवासी लंका कॉलोनी बारां ने थाने में आकर एक रिपोर्ट पेश की. रिपोर्ट में बताया, बिश्ननपूरा से कलेक्शन लेकर आ रहा था, तभी रामनगर रोड दौलतपुरा गांव के पास से मेरी बाइक कुछ अज्ञात लड़कों ने चलती गाड़ी की चाबी निकाल मेरे साथ लात घूसों से मारपीट की. साथ ही जेब में से 28 हजार रुपए लूटकर ले गए. साथ में मेरा आधार कार्ड, पेन कार्ड और अन्य जरूरी कागजात भी ले गए. इस पर मुकदमा नंबर 135/21, धारा- 382 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: भरतपुर: कामां में सूने मकान में चोरी के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार

वहीं दिनेश शर्मा पुत्र रामभरोसी शर्मा रंगबाड़ी कोटा ने थाने में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश किया कि बूंदी से डाबी रोड की तरफ जा रहा था. एक चाय की दूकान से तीन व्यक्ति बाइक सवार और हमको बोला कि आओ एक जगह घुमाकर लेकर आ रहे हैं. हमने मना किया तो उनके साथ वालों ने जबरन लेकर गए और उन्होंने ग्राम रामनगर में मकान के बाहर खाट पर बैठा दिया. उन्होंने मेरे साथ हाथापाई करने लगे, 33 हजार रुपए लूटकर ले गए. मेरी जेब में रखे आधार कार्ड और पेन कार्ड को छीन कर ले गए. पैसा लूटकर ले गए. इस पर सदर थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: ठग दीपक अरोड़ा के पार्टनर दंपती गुरुग्राम से गिरफ्तार, डबल करने के नाम किया था फ्रॉड

सदर पुलिस ने पारस कंजर पुत्र समन्दर सिंह (22) साल निवासी रामनगर, राजा पुत्र बुद्धिप्रकाश जाति कंजर (22) निवासी रामनगर, सोनू पुत्र मगत सिंह जाति कंजर (21) निवासी रामनगर, कैलाश पुत्र समन्दर जाति कंजर (25) निवासी रामनगर को 136/21 धारा- 382 और 392 के तहत गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में सदर थाना पुलिस चारो आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आरोपियों का कहना है, वारदात में और भी शामिल हैं, जिस पर अन्य आरोपी की तलाश सदर थाना पुलिस कर रही है. पुलिस ने इस मामले में कहा, आरोपी इसी तरह वारदात को अंजाम देते थे और उनके हाथों और जेबों में मादक पदार्थ भर देते थे. उसके बाद पुलिस को बुलाकर उन्हें झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देते थे, ताकि उनकी चोरी पकड़ी न जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.