ETV Bharat / state

बूंदी जेल में एक साथ 36 कैदी कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में मचा हड़कंप - कोरोना वायरस

बूंदी में कोरोना वायरस का लगातार ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इस बीच बूंदी जेल के 36 कैदी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

Bundi news, Corona positive, Bundi jail
बूंदी जेल में एक साथ 36 कैदी कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 11:55 AM IST

बूंदी. जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. आज शनिवार को जारी की गई सूची में कोरोना ने बूंदी जेल में अपना कहर बरपाया है. बूंदी जेल में एक दिन में 36 मामले सामने आए हैं. वहीं दो मामले सीएचसी हिंडोली के सामने आए हैं. इस प्रकार बूंदी में आज कुल 38 नए मामले सामने आए हैं. इनको मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1218 हो गई है.

बूंदी जेल में कोरोना वायरस के सभी 36 संक्रमित कैदी संक्रमित आए हैं. जेल में इतने सारे कैदी अचानक से संक्रमित आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. हालांकि यहां पर पाए गए कैदियों की हालत चिंताजनक नहीं है. ऐसे में सभी कैदियों को जेल में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया है और उनके लिए अलग से एक टीम का गठन कर वहां पर निगरानी रखी जा रही है. वहीं जेल प्रशासन भी अचानक से कैदी संक्रमित आने के बाद खुद को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- जोधपुर में ACB की कार्रवाई, नगर निगम का बाबू और दलाल 1 लाख की रिश्वत के साथ गिरफ्तार

बूंदी जिले में अब तक 727 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं 500 से अधिक लोग अभी भी एक्टिव बने हुए हैं. वहीं अभी भी 800 लोगों के सैंपल आना बाकी है, उनकी प्रक्रिया पेंडिंग है. उधर संभागीय आयुक्त कैसी मीणा ने हिंडोली क्षेत्र के अलोद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए कोविड-19 केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया है. इस दौरान जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता भी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान संभगीय आयुक्त ने कोविड-19 सेंटर में सभी व्यवस्था देखी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

बूंदी. जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. आज शनिवार को जारी की गई सूची में कोरोना ने बूंदी जेल में अपना कहर बरपाया है. बूंदी जेल में एक दिन में 36 मामले सामने आए हैं. वहीं दो मामले सीएचसी हिंडोली के सामने आए हैं. इस प्रकार बूंदी में आज कुल 38 नए मामले सामने आए हैं. इनको मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1218 हो गई है.

बूंदी जेल में कोरोना वायरस के सभी 36 संक्रमित कैदी संक्रमित आए हैं. जेल में इतने सारे कैदी अचानक से संक्रमित आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. हालांकि यहां पर पाए गए कैदियों की हालत चिंताजनक नहीं है. ऐसे में सभी कैदियों को जेल में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया है और उनके लिए अलग से एक टीम का गठन कर वहां पर निगरानी रखी जा रही है. वहीं जेल प्रशासन भी अचानक से कैदी संक्रमित आने के बाद खुद को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- जोधपुर में ACB की कार्रवाई, नगर निगम का बाबू और दलाल 1 लाख की रिश्वत के साथ गिरफ्तार

बूंदी जिले में अब तक 727 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं 500 से अधिक लोग अभी भी एक्टिव बने हुए हैं. वहीं अभी भी 800 लोगों के सैंपल आना बाकी है, उनकी प्रक्रिया पेंडिंग है. उधर संभागीय आयुक्त कैसी मीणा ने हिंडोली क्षेत्र के अलोद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए कोविड-19 केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया है. इस दौरान जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता भी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान संभगीय आयुक्त ने कोविड-19 सेंटर में सभी व्यवस्था देखी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.