ETV Bharat / state

बूंदी में मिले 34 कोरोना पॉजिटिव, कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1375 पर - बूंदी में कोरोना के केस

बूंदी में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 34 लोगों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद यहां कुल कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 1 हजार 375 पर पहुंच गई है.

bundi news  rajasthan news
बूंदी में मिले 34 कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 10:50 PM IST

बूंदी. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को यहां पर कोरोना वायरस के 34 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़कर 1 हजार 375 पर पहुंच गया है. वहीं, सोमवार को कोरोना वायरस के चपेट में आने से दो लोगों की मौत भी हो गई.

bundi news  rajasthan news
बूंदी में मिले 34 कोरोना पॉजिटिव

मुख्य एवं स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि, इंदरगढ़ थाने में 3 युवक, वार्ड नंबर 2 इंदरगढ़ में 1 युवक और उसके 55 वर्षीय पिता और 50 वर्षीय मां, छत्रपुरा इंदरगढ़ में 19 वर्षीय बालिका, इंदरगढ़ थाने में 20 वर्षीय युवक, बटक भेरू जी की गली बूंदी में 40 वर्षीय महिला, लुची राम का चौक का कागजी देवरा बूंदी में 25 वर्षीय युवक, बिबनवा रोड बूंदी में 34 वर्षीय महिला, न्यू कॉलोनी में 48 वर्षीय महिला, गायत्री नगर बूंदी में 65 वर्षीय पुरुष, नानक पुरा गांव में 36 वर्षीय युवक, तंबोलिया की गली में 65 वर्षीय युवक, माला साब का मंदिर के पास गुरु जी की गली में एक परिवार के 40 वर्षीय युवक, 45 वर्षीय महिला और 22 वर्षीय युवती, भारत नगर में 48 वर्षीय युवक, हिंडोली के डाकनी में 34 वर्षीय युवक, विकास नगर में 20 वर्षीय युवक, नाहर का चोहट्टा में 58 वर्षीय महिला, विवेकानंद पूरम माटुंदा में 65 वर्षीय पुरुष, 54 वर्षीय पत्नी नवजीवन कॉलोनी गेट नंबर 5, 32 वर्षीय पुरुष रानी जी की बावड़ी के पास निवासी, 45 वर्षीय पुरुष गेंडोली के पाटन में, 29 वर्षीय युवक पुलिस लाइन बूंदी, 26 वर्षीय युवक और 50 वर्षीय पुलिस लाइन कॉलोनी, 40 वर्षीय युवक गणेश गली निवासी, 30 वर्षीय युवक नाहर का चोहट्टा, 40 वर्षीय युवक और सावित्रीबाई फुले छात्रावास में 45 वर्षीय महिला और पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

ये भी पढ़ेंः बूंदीः वन विभाग के कमर्चारियों ने की पशुपालकों से मारपीट, किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

बूंदी में अब तक 22 हजार लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 1 हजार 375 लोगों कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. पॉजिटिव मिले इन लोगों में से 750 लोगों को अब तक ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 500 से अधिक लोग अभी भी एक्टिव बने हुए हैं.

बूंदी. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को यहां पर कोरोना वायरस के 34 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़कर 1 हजार 375 पर पहुंच गया है. वहीं, सोमवार को कोरोना वायरस के चपेट में आने से दो लोगों की मौत भी हो गई.

bundi news  rajasthan news
बूंदी में मिले 34 कोरोना पॉजिटिव

मुख्य एवं स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि, इंदरगढ़ थाने में 3 युवक, वार्ड नंबर 2 इंदरगढ़ में 1 युवक और उसके 55 वर्षीय पिता और 50 वर्षीय मां, छत्रपुरा इंदरगढ़ में 19 वर्षीय बालिका, इंदरगढ़ थाने में 20 वर्षीय युवक, बटक भेरू जी की गली बूंदी में 40 वर्षीय महिला, लुची राम का चौक का कागजी देवरा बूंदी में 25 वर्षीय युवक, बिबनवा रोड बूंदी में 34 वर्षीय महिला, न्यू कॉलोनी में 48 वर्षीय महिला, गायत्री नगर बूंदी में 65 वर्षीय पुरुष, नानक पुरा गांव में 36 वर्षीय युवक, तंबोलिया की गली में 65 वर्षीय युवक, माला साब का मंदिर के पास गुरु जी की गली में एक परिवार के 40 वर्षीय युवक, 45 वर्षीय महिला और 22 वर्षीय युवती, भारत नगर में 48 वर्षीय युवक, हिंडोली के डाकनी में 34 वर्षीय युवक, विकास नगर में 20 वर्षीय युवक, नाहर का चोहट्टा में 58 वर्षीय महिला, विवेकानंद पूरम माटुंदा में 65 वर्षीय पुरुष, 54 वर्षीय पत्नी नवजीवन कॉलोनी गेट नंबर 5, 32 वर्षीय पुरुष रानी जी की बावड़ी के पास निवासी, 45 वर्षीय पुरुष गेंडोली के पाटन में, 29 वर्षीय युवक पुलिस लाइन बूंदी, 26 वर्षीय युवक और 50 वर्षीय पुलिस लाइन कॉलोनी, 40 वर्षीय युवक गणेश गली निवासी, 30 वर्षीय युवक नाहर का चोहट्टा, 40 वर्षीय युवक और सावित्रीबाई फुले छात्रावास में 45 वर्षीय महिला और पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

ये भी पढ़ेंः बूंदीः वन विभाग के कमर्चारियों ने की पशुपालकों से मारपीट, किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

बूंदी में अब तक 22 हजार लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 1 हजार 375 लोगों कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. पॉजिटिव मिले इन लोगों में से 750 लोगों को अब तक ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 500 से अधिक लोग अभी भी एक्टिव बने हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.