बूंदी. जिले में 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज मंगलवार को जागरूकता रैली के साथ हुआ. अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र जोशी, एसपी ममता गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने बूंदी के हायर सेकेंडरी स्कूल से स्कूली छात्र-छात्राओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली के दौरान स्कूली छात्र-छात्राएं और स्काउट गाइड के स्वयं सेवक सड़क सुरक्षा संबंधित नारे लगाते चल रहे थे उनके हाथों में जनचेतना बोधक नारे लिखी हुई तख्तियां हाथों में थी.
रैली अहिंसा सर्किल, कोटा रोड, इंद्रा मार्केट आदि क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए वापस से हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में संपन्न हुई. एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज हो गया है. यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से यातायात नियमों का किस तरीके से पालन करना उसको लेकर जागरूक किया जाएगा.
इसी के साथ उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि लोग वाहन चलाते समय सजग रहे सुरक्षा का पूरा पूरा ध्यान रखें इसी को लेकर इस सप्ताह में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें नुक्कड़ नाटक के जरिए संदेश देंगे वाहनों में रिफ्लैक्टर भी लगाए जाएंगे.
पढ़ें- पाली के सुमेरपुर में सड़क हादसा, 2 चचेरे भाई सहित 3 युवकों की मौत
यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक करते हुए वाहनों पर रेडियम लगाकर हेलमेट लगाने, यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत दी. यातायात पुलिस के जवानों ने स्कूली बच्चों को लाइसेंस के बाद ही वाहन चलाने के लिए कहा और सड़क सुरक्षा सप्ताह के बारे में समझाया वहीं उधर एसपी की पहल पर फोरलेन पेट्रोलियम टीम ने बाईपास चौराहों पर वाहनों के रिफ्लेक्टर भी लगाएं हैं.