बूंदी. जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 2 दिनों के ठहराव के बाद सोमवार को फिर बूंदी में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 6 लोगों की रिपोर्ट फिर से कोरोना पॉजिटिव आई है. कुल मिलाकर सोमवार को 34 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई हैं. इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 496 तक पहुंच चुका है.
पढ़ें: Special Report: होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे मरीजों के लिए पड़ोसी बने मददगार
कोटा मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के मुताबिक नमाना निवासी 42 वर्षीय पुरुष, 36 वर्षीय महिला, नाहर का चोहट्टा निवासी 29 वर्षीय महिला, न्यू कॉलोनी निवासी 53 वर्षीय महिला, गुरु नानक कॉलोनी के अंगद मार्ग निवासी 62 वर्षीय पुरुष, हिंडोली के भीमगंज हरना रोड निवासी 29 वर्षीय पुरुष, लंका गेट बूंदी निवासी 42 वर्षीय पुरुष, सुधा की झोपड़िया निवासी 22 वर्षीय पुरुष, बूंदी मधुबन कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय महिला, नगर परिषद की गली निवासी 30 वर्षीय महिला, पंजाबी मोहल्ला निवासी 48 वर्षीय पुरुष, डोला का रामपुरा निवासी 50 वर्षीय पुरुष, तिरुपति विहार छतरपुर निवासी 36 वर्षीय महिला, तालेड़ा डोरा निवासी 15 वर्षीय बालिका, ओकारपुरा निवासी 21 वर्षीय महिला, दई निवासी 38 वर्षीय पुरुष, सुभाष नगर में नैनवां रोड निवासी 25 वर्षीय पुरुष, लंका गेट के पूजा रेस्टोरेंट की गली निवासी 75 वर्षीय महिला, सदर बाजार निवासी 14 वर्षीय बालिका, नगर परिषद की गली निवासी 35 वर्षीय पुरुष, केशोरायपाटन के जाली जी का बराना निवासी 55 वर्षीय पुरुष हिंडोली निवासी 32 वर्षीय महिला और बूंदी शहर के नागजी बाजार निवासी 44 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
पढ़ें: कोटा: कोरोना मरीजों के लिए जीवनदान बनीं प्लाज्मा थेरेपी, कई मरीजों की रिपोर्ट आई निगेटिव
जिन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, उन्हें चिकित्सा प्रशासन ने आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. साथ ही इन क्षेत्रों में जीरो मोबिलिटी लगा दी गई है. साथ ही अधिकतर लोगों को घर पर ही होम आइसोलेट किया गया है. जिन लोगों में कोरोना के ज्यादा लक्षण सामने आए हैं, उन्हें कोविड केयर सेंटर मैं उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है.
वहीं, बूंदी जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने शहरवासियों से एहतियात बरतने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील करते हुए सावधानी बरतने की बात कही है. साथ ही जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो अपने सभी कर्मचारियों को कोरोना एडवाइजरी की पालना कराने के लिए कहें और समय-समय पर उनकी मॉनिटरिंग करें. वहीं, प्रशासन लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने और मास्क नहीं लगाने वाले लोगों पर कार्रवाई भी कर रहा है.
राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 71,955
राजस्थान में सोमवार को 1,346 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए और बीते 24 घंटों में 12 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 71,955 पर पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना की वजह से अब तक 967 मरीजों की मौत हो चुकी है.