ETV Bharat / state

बूंदी पहुंचे मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा- राजस्थान में हमने काम किया, इसलिए आज जनता के बीच हैं

राजस्थान सरकार के 2 साल पूरे होने पर शनिवार को मुख्य सचेतक महेश जोशी बूंदी दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने सरकार के विकास कार्यों की जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने प्रदेश की जनता के हित में कई काम किए हैं.

2 years of Gehlot Government,  Chief whip Mahesh Joshi
मुख्य सचेतक महेश जोशी
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 5:32 PM IST

बूंदी. राजस्थान सरकार के 2 साल पूरे हो गए हैं. सरकार के मंत्री 2 साल की उपलब्धियों को गिनाने का काम कर रहे हैं. मुख्य सचेतक महेश जोशी शनिवार को बूंदी जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया और अधिकारियों की बैठक ली. साथ ही फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की.

बूंदी दौरे पर महेश जोशी

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से जो योजना चलाई जा रही है, उसकी बूंदी में अच्छी तरीके से पालना हो रही है. कुछ समय कोरोना संक्रमित दौर से गुजरा है और फिर भी बूंदी में अच्छे खासे काम किए गए हैं. उन्होंने बूंदी में कोरोना के मामलों में कमी शुरुआती दौर से ही चलने और बेहतर प्रबंधन करने को लेकर जिला प्रशासन को बधाई भी दी है.

पढ़ें- गहलोत सरकार ने राजस्थान को 'अपराधिस्थान' बना दिया है: हेमराज मीणा

जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारी चुनौतियों को अवसर में बदला है और प्रदेश की जनता को कई आयाम विकास दिए हैं. कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में भी राजस्थान सरकार जनता के हित में कई फैसले लेगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान में हमने काम करके दिखाया है और हम हिम्मत के साथ सरकार की योजनाओं को जनता तक गिना रहे हैं.

2 years of Gehlot Government,  Chief whip Mahesh Joshi
जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन

इस दौरान मुख्य सचेतक महेश जोशी ने बूंदी जिले में हुए विकास कार्यों की जानकारी भी मीडिया के सामने रखी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सभी वर्गों का और सभी विधानसभाओं का ध्यान रखते हैं. वहीं, प्रशासन की ओर से विकास कार्यों को मीडिया के सामने रखा गया, उनमें से अधिकतर हिंडौली विधानसभा की योजना थी, जो चर्चा का विषय बनी रही.

बता दें कि गहलोत सरकार की ओर से राजस्थान के सभी जिलों में 2-2 मंत्रियों को सरकार की उपलब्धि गिनवाने के लिए नियुक्त किया गया था. आदेश के मुताबिक खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना को भी बूंदी आना था, लेकिन वह बूंदी नहीं आ पाए. ऐसे में मुख्य सचेतक महेश जोशी ने ही सरकार की उपलब्धि गिनवाई.

बूंदी. राजस्थान सरकार के 2 साल पूरे हो गए हैं. सरकार के मंत्री 2 साल की उपलब्धियों को गिनाने का काम कर रहे हैं. मुख्य सचेतक महेश जोशी शनिवार को बूंदी जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया और अधिकारियों की बैठक ली. साथ ही फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की.

बूंदी दौरे पर महेश जोशी

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से जो योजना चलाई जा रही है, उसकी बूंदी में अच्छी तरीके से पालना हो रही है. कुछ समय कोरोना संक्रमित दौर से गुजरा है और फिर भी बूंदी में अच्छे खासे काम किए गए हैं. उन्होंने बूंदी में कोरोना के मामलों में कमी शुरुआती दौर से ही चलने और बेहतर प्रबंधन करने को लेकर जिला प्रशासन को बधाई भी दी है.

पढ़ें- गहलोत सरकार ने राजस्थान को 'अपराधिस्थान' बना दिया है: हेमराज मीणा

जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारी चुनौतियों को अवसर में बदला है और प्रदेश की जनता को कई आयाम विकास दिए हैं. कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में भी राजस्थान सरकार जनता के हित में कई फैसले लेगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान में हमने काम करके दिखाया है और हम हिम्मत के साथ सरकार की योजनाओं को जनता तक गिना रहे हैं.

2 years of Gehlot Government,  Chief whip Mahesh Joshi
जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन

इस दौरान मुख्य सचेतक महेश जोशी ने बूंदी जिले में हुए विकास कार्यों की जानकारी भी मीडिया के सामने रखी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सभी वर्गों का और सभी विधानसभाओं का ध्यान रखते हैं. वहीं, प्रशासन की ओर से विकास कार्यों को मीडिया के सामने रखा गया, उनमें से अधिकतर हिंडौली विधानसभा की योजना थी, जो चर्चा का विषय बनी रही.

बता दें कि गहलोत सरकार की ओर से राजस्थान के सभी जिलों में 2-2 मंत्रियों को सरकार की उपलब्धि गिनवाने के लिए नियुक्त किया गया था. आदेश के मुताबिक खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना को भी बूंदी आना था, लेकिन वह बूंदी नहीं आ पाए. ऐसे में मुख्य सचेतक महेश जोशी ने ही सरकार की उपलब्धि गिनवाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.