बूंदी. जिले में लगातार कोरोना वायरस का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. पिछले 2 दिनों से एक-दो मरीज यहां पर सामने आ रहे थे. लेकिन रविवार को बूंदी में 18 मरीज सामने आ गए. जिससे प्रशासन और आमजन में फिर से हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने इलाके में नगर परिषद की दमकल से सैनिटाइजर का छिड़काव करवा दिया है. वहीं क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी घोषित करवा दिया है.
बता दें कि जिले के देइ-नैनवा में 2 और बूंदी में 16 मामले सामने आए हैं. साथ ही सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक का एक कर्मचारी पॉजिटिव निकला है. इसी के साथ एक ही परिवार के 8 पॉजिटिव मोड़ी पाड़ा इलाके में सामने आए हैं. इसी तरह शहर के हेयर सैलून का काम करने वाले तीन लोग भी कोरोना की चपेट में आए हैं.
पढ़ेंः डेयरी प्रशासन परेशानी में, 350 करोड़ रुपए से अधिक का घी हो सकता है खराब
सबसे खास बात यह है कि प्रशासन ने इनकी जांच कोरोना रैंडम सैंपलिंग के जरिए करवाई थी और संदेह के आधार पर सभी हेयर सैलून वालों को रिपोर्ट नहीं आने तक होम आइसोलेट होने के लिए कहा था. ऐसे में करीब 100 से अधिक हेयर सैलून का कार्य करने वाले लोगों ने अपनी जांच करवाई तो उनमें से तीन लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.
इसी तरह सेंट्रल बैंक का एक कर्मचारी पॉजिटिव निकला है, इससे पहले भी 10 कर्मचारी यहां पर पॉजिटिव सामने आ चुके हैं. शहर के न्यू कॉलोनी इलाके, बालचंद पाड़ा, कुए वाली गली, जनता कॉलोनी, बूंदी सिटी और चारभुजा मंदिर में अलग-अलग कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. इन इलाकों में प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर सभी मरीजों को डिटेन किया, कुछ मरीजों को होम आइसोलेट और कुछ मरीजों को कोविड-19 केयर सेंटर में भेज दिया है. वहीं मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार की जा रही है.
पढ़ेंः जयपुर: कोरोना काल में फीकी पड़ी जन्माष्टमी, 303 साल बाद नहीं निकलेगी शोभायात्रा
बूंदी में अब तक 12 हजार 264 लोगों की कोरोना सैंपलिंग ली जा चुकी है. जिनमें से 272 लोग पॉजिटिव आए हैं. इन पॉजिटिव मरीजों में से भी 95 मरीजों को ठीक कर उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है. केवल 180 मरीज अभी भी एक्टिव बने हैं. जिन पर लगातार स्वास्थ्य विभाग निगरानी रखकर उनके उपचार में जुटा हुआ है. वहीं बूंदी में अब तक 4 लोगों की कोरोना वायरस के चपेट में आने से मौत भी हो चुकी है.