बूंदी. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बूंदी जिले में अबतक 14 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 10 मरीज की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. प्रशासन ने इन सभी मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है. जिले में अब केवल 4 एक्टिव केस ही मौजूद हैं.
बता दें कि बूंदी में अब तक 4000 संदिग्धों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से 3854 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. वहीं, 166 लोगों की रिपोर्ट अभी बाकी है. बूंदी में इन दिनों धान की रोपाई की जा रही है और पौध लगाई जा रही है, ऐसे में बिहार से मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. प्रशासन की ओर से इन मजदूरों की स्क्रीनिंग करवाई जा रही है.
पढ़ें- COVID-19 Update: राजस्थान में Corona के 121 नए केस, कुल आंकड़ा 17,392...अब तक 402 की मौत
जानकारी के अनुसार बिहार से बूंदी में 100 से अधिक मजदूर आए हैं, जिनकी प्रशासन की ओर से स्क्रीनिंग और कोरोना टेस्ट किया गया है. मजदूरों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें खेत पर कार्य करने के लिए भेजा गया है. फिलहाल, बूंदी में कोरोना के 4 एक्टिव केस मौजूद हैं जिनका इलाज कोटा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. चिकित्सा विभाग की टीम बाहर से आने वाले लोगों की कोरोना जांच कर उन्हें कोटा भिजवाने का काम कर रही है. साथ ही टीम की ओर से उन्हें होम क्वॉरेंटाइन भी किया जा रहा है.
राजस्थान में कोरोना का आंकड़ा...
राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 121 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 17 हजार 392 हो चुका है. वहीं 3 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो गई. जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 402 पहुंच गया है. वहीं बीते 12 घंटों में जोधपुर में 2 और कोटा में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है.