ETV Bharat / state

बूंदी : 12वीं वाणिज्य वर्ग के सभी स्टूडेंट्स हुए पास, सौम्या जैन ने किया टॉप - राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 12वीं के वाणिज्य वर्ग का परिणाम घोषित कर दिया. इस बार बूंदी जिले में वाणिज्य वर्ग का परिणाम 100 प्रतिशत है, जिसमें लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है.

12th Commerce result, टॉपर सौम्या जैन,  Bundi News
बूंदी में 12वीं के वाणिज्य वर्ग का परिणाम रहा 100 प्रतिशत
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 7:20 PM IST

बूंदी. राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं वाणिज्य वर्ग का परिणाम घोषित कर दिया है. परिणाम घोषित होने के साथ ही इस बार भी बूंदी जिले में लड़कियों ने बाजी मारी है. यहां राजकीय महारानी स्कूल की छात्रा सौम्या जैन ने सर्वाधिक 91 फीसदी अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है, वहीं दूसरा स्थान तेहा अली का है.

सौम्या जैन ने किया टॉप

खास बात ये भी है कि इस परिणाम में जिले के सभी स्टूडेंट्स पास हुए हैं यानी जिले में 12वीं वाणिज्य वर्ग का परिणाम 100 प्रतिशत है जो कि अपने आप में उत्साहित करने वला परिणाम है. परिणाम घोषित होने के साथ ही छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने तरीकों से खुशी जाहिर की.

पढ़ें: राजस्थान की उलझन को सुलझाएंगी प्रियंका...गहलोत-पायलट के बीच करेंगी समझाइश की कोशिश

जिला टॉपर सौम्या जैन ने ईटीवी से बात करते हुए कहा कि निरंतर पढ़ने से ही इतना अच्छा रिजल्ट आया है और लॉकडाउन के चलते एक समय तो ऐसा लगा था कि हमारी परीक्षा होगी या नहीं, लेकिन परीक्षा हुई. इस दौरान हमने सभी सावधानियों को ध्यान रखते हुए परीक्षा दिया और कड़ी मेहनत के बाद पास हुए हैं. सौम्या जैन ने कहा कि वो अपने रिजल्ट से संतुष्ट हैं. साथ ही कहा कि स्टूडेंट्स को निरंतर अपने सब्जेक्ट के अनुसार पढ़ाई करते रहना चाहिए और रोज का काम रोज करते रहना चाहिए, जिससे बोझ ना हो और रिपिटेशन अच्छा हो सके.

पढ़ें: जयपुर: एक पोस्टमैन के भरोसे चल रहा आजादी के पहले का डाकघर, रिक्त पदों पर नहीं हो रही भर्ती

गौरतलब है कि स्टूडेंट्स ने लॉकडाउन के बीच परीक्षा की कड़ी तैयारी की और जिले में वाणिज्य वर्ग का परिणाम अच्छा रहा है. इस दौरान जैसे ही रिजल्ट की घोषणा हुई तो स्टूडेंट्स में रिजल्ट देखने को लेकर उत्साह नजर आया. अपने मन मुताबिक परिणाम आने पर छात्र-छात्राओं ने खुशी जाहिर की. कोरोना महामारी के चलते छात्र-छात्राओं ने घरों में ही रिजल्ट आने की खुशी मनाई.

बूंदी. राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं वाणिज्य वर्ग का परिणाम घोषित कर दिया है. परिणाम घोषित होने के साथ ही इस बार भी बूंदी जिले में लड़कियों ने बाजी मारी है. यहां राजकीय महारानी स्कूल की छात्रा सौम्या जैन ने सर्वाधिक 91 फीसदी अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है, वहीं दूसरा स्थान तेहा अली का है.

सौम्या जैन ने किया टॉप

खास बात ये भी है कि इस परिणाम में जिले के सभी स्टूडेंट्स पास हुए हैं यानी जिले में 12वीं वाणिज्य वर्ग का परिणाम 100 प्रतिशत है जो कि अपने आप में उत्साहित करने वला परिणाम है. परिणाम घोषित होने के साथ ही छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने तरीकों से खुशी जाहिर की.

पढ़ें: राजस्थान की उलझन को सुलझाएंगी प्रियंका...गहलोत-पायलट के बीच करेंगी समझाइश की कोशिश

जिला टॉपर सौम्या जैन ने ईटीवी से बात करते हुए कहा कि निरंतर पढ़ने से ही इतना अच्छा रिजल्ट आया है और लॉकडाउन के चलते एक समय तो ऐसा लगा था कि हमारी परीक्षा होगी या नहीं, लेकिन परीक्षा हुई. इस दौरान हमने सभी सावधानियों को ध्यान रखते हुए परीक्षा दिया और कड़ी मेहनत के बाद पास हुए हैं. सौम्या जैन ने कहा कि वो अपने रिजल्ट से संतुष्ट हैं. साथ ही कहा कि स्टूडेंट्स को निरंतर अपने सब्जेक्ट के अनुसार पढ़ाई करते रहना चाहिए और रोज का काम रोज करते रहना चाहिए, जिससे बोझ ना हो और रिपिटेशन अच्छा हो सके.

पढ़ें: जयपुर: एक पोस्टमैन के भरोसे चल रहा आजादी के पहले का डाकघर, रिक्त पदों पर नहीं हो रही भर्ती

गौरतलब है कि स्टूडेंट्स ने लॉकडाउन के बीच परीक्षा की कड़ी तैयारी की और जिले में वाणिज्य वर्ग का परिणाम अच्छा रहा है. इस दौरान जैसे ही रिजल्ट की घोषणा हुई तो स्टूडेंट्स में रिजल्ट देखने को लेकर उत्साह नजर आया. अपने मन मुताबिक परिणाम आने पर छात्र-छात्राओं ने खुशी जाहिर की. कोरोना महामारी के चलते छात्र-छात्राओं ने घरों में ही रिजल्ट आने की खुशी मनाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.