बीकानेर. अवैध मादक पदार्थों और नशीली गोलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस की स्पेशल टीम (DST) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो मेडिकल स्टोर से हजारों की संख्या में प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद की है. जिला नियंत्रण अधिकारी जितेंद्र बोथरा ने जिला पुलिस की स्पेशल टीम के साथ सदर थाना क्षेत्र के तीर्थ स्तंभ चौराहे व हैड पोस्ट ऑफिस के पास दो मेडिकल स्टोर पर अवैध रूप से मेडिकेटेड नशे की गोलियों को बेचने की शिकायत मिलने के बाद छापा मारा.
इस दौरान तीर्थ स्तंभ के पास स्थित मेडिकल स्टोर से 12 हजार मेडिकेटेड नशे की गोलियों को बरामद किया गया. वहीं दूसरी कार्रवाई में हेड पोस्ट ऑफिस के पास मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई करते हुए 6 हजार मेडिकेटेड नशे की गोलियों को बरामद की गई हैं. दोनों मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: गहलोत सरकार में राज्यमंत्री और अधिकारियों के भरोसे चल रहे 11 महत्वपूर्ण विभाग, कैबिनेट मंत्रियों का इंतजार
ये भी पढ़ें केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में गुरुवार को किसान संगठन करेंगे प्रदेशव्यापी चक्का जाम
पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया के निर्देशन में जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने इस कार्रवाई को जिला औषधि अधिकारी के साथ रहकर अंजाम दिया. गौरतलब है कि मादक पदार्थ और नशीले कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पिछले दिनों बीकानेर में कई कार्रवाई हुई है