ETV Bharat / state

Wednesday puja: गणपति की करें आराधना, हटेगी बाधा पूरे होंगे काम

शास्त्रानुसार बुधवार प्रथम पूज्य देवता भगवान श्री गणेश को समर्पित है (Wednesday puja). प्रत्येक बुधवार को गणपति उपासना से व्यक्ति का सुख-सौभाग्य बढ़ता है और उसके जीवन से सभी तरह की रुकावटें स्वतः समाप्त हो जाती हैं. कुछ उपाय हैं जिनका मनोयोग से पालन करें तो विपदा जरूर हरेंगे श्रीगणेश!

Wednesday puja
Wednesday puja
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 8:13 AM IST

Updated : Jan 11, 2023, 8:51 AM IST

बीकानेर. भगवान गणेश को बुद्धि का दाता कहा जाता है. कमजोर मस्तिष्क वालों को भी बुधवार के दिन उपवास रखने का ज्योतिष परामर्श देते हैं, क्योंकि बुधवार बुद्धि प्राप्ति का शुभ दिवस माना जाता है (Wednesday puja). बुधवार को प्रातः उठकर नित्य कर्मों से निवृत हो, स्नान कर गणेश जी का विधि विधान से पूजन करना श्रेयस्कर होता है.

बुध मजबूती के उपाय- दुर्गा सप्तशती और विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करना चाहिए (puja of Ganpati). हरी मूंग की दाल का दान करें. ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ करें.गणेशजी को दूर्वा अर्पित करें. गाय को हरी घास खिलाएं. बुध मंत्र का जप करें. हर बुधवार को छोटी कन्याओं को हरे रंग के कपड़े, भोजन और इसी रंग की चूड़ियां दान कर सकते हैं.

Wednesday puja
बप्पा के इन मंत्रों का करें जाप

पढे़ं- Panchang 11 January : जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह नक्षत्र की चाल, आज बन रहा ये संयोग

पूजा में शामिल करें ये चीजें- भगवान गणपति की पूजा में दूर्वा जरूर अर्पित करनी चाहिए. गणपति की पूजा में केले का जोड़ा जरूर चढ़ाना चाहिए. इससे बप्पा प्रसन्न होते हैं. हिन्दू धर्म में कोई भी काम हल्दी के बिना शुभ नहीं माना जाता है. इसलिए बुधवार के दिन गणपति को हल्दी जरूर चढ़ाएं. मान्यता है की ऐसा करने से विघ्नहर्ता भक्तों के सारे कष्ट दूर करते हैं और घर में खुशहाली आती है. बुधवार के दिन श्रीगणेश को साबूत नारियल चढ़ाना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में धन की वर्षा होती है.

लगाएं भोग- गणपति को मोदक और लड्डू बहुत प्रिय है इसलिए उनकी पूजा में ये दोनों चीजें जरूर चढ़ानी चाहिए. मान्यता है की श्रीगणेश को लड्डू या मोदक का भोग लगाने से भक्त की हर इच्छा पूरी होती है. हिन्दू धर्म में सुपारी को भगवान गणेश का प्रतीक माना जाता है. गणेश जी की पूजन सामग्री में सुपारी शामिल करना न भूलें. बप्पा पर सुपारी चढ़ाने से समृद्धि होती है और घर में खुशहाली आती है.

न करें ये काम- बुधवार को भगवान गणेश की जो व्यक्ति सच्चे मन से और विधि-विधान से पूजा करता है। उसके जीवन के सभी विघ्न दूर होते हैं और सुख-समृद्धि का वास होता है. बुधवार के दिन हरे रंग की कुछ वस्तुओं को खरीदने से परहेज करना चाहिए. जिनमें हरी मिर्च, साबुत मूंग दाल, हरा धनिया, पालक, सरसों का साग, पपीता और अमरूद आदि की खरीदारी नहीं करना चाहिए. बुधवार का दिन गणेश जी के साथ बुध ग्रह का दिन भी माना जाता है इसलिए इस दिन रुपयों-पैसों से जुड़ा कोई लेन-देन भी नहीं करना चाहिए. पश्चिम दिशा की तरफ यात्रा नहीं करनी चाहिए और काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए.

बीकानेर. भगवान गणेश को बुद्धि का दाता कहा जाता है. कमजोर मस्तिष्क वालों को भी बुधवार के दिन उपवास रखने का ज्योतिष परामर्श देते हैं, क्योंकि बुधवार बुद्धि प्राप्ति का शुभ दिवस माना जाता है (Wednesday puja). बुधवार को प्रातः उठकर नित्य कर्मों से निवृत हो, स्नान कर गणेश जी का विधि विधान से पूजन करना श्रेयस्कर होता है.

बुध मजबूती के उपाय- दुर्गा सप्तशती और विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करना चाहिए (puja of Ganpati). हरी मूंग की दाल का दान करें. ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ करें.गणेशजी को दूर्वा अर्पित करें. गाय को हरी घास खिलाएं. बुध मंत्र का जप करें. हर बुधवार को छोटी कन्याओं को हरे रंग के कपड़े, भोजन और इसी रंग की चूड़ियां दान कर सकते हैं.

Wednesday puja
बप्पा के इन मंत्रों का करें जाप

पढे़ं- Panchang 11 January : जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह नक्षत्र की चाल, आज बन रहा ये संयोग

पूजा में शामिल करें ये चीजें- भगवान गणपति की पूजा में दूर्वा जरूर अर्पित करनी चाहिए. गणपति की पूजा में केले का जोड़ा जरूर चढ़ाना चाहिए. इससे बप्पा प्रसन्न होते हैं. हिन्दू धर्म में कोई भी काम हल्दी के बिना शुभ नहीं माना जाता है. इसलिए बुधवार के दिन गणपति को हल्दी जरूर चढ़ाएं. मान्यता है की ऐसा करने से विघ्नहर्ता भक्तों के सारे कष्ट दूर करते हैं और घर में खुशहाली आती है. बुधवार के दिन श्रीगणेश को साबूत नारियल चढ़ाना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में धन की वर्षा होती है.

लगाएं भोग- गणपति को मोदक और लड्डू बहुत प्रिय है इसलिए उनकी पूजा में ये दोनों चीजें जरूर चढ़ानी चाहिए. मान्यता है की श्रीगणेश को लड्डू या मोदक का भोग लगाने से भक्त की हर इच्छा पूरी होती है. हिन्दू धर्म में सुपारी को भगवान गणेश का प्रतीक माना जाता है. गणेश जी की पूजन सामग्री में सुपारी शामिल करना न भूलें. बप्पा पर सुपारी चढ़ाने से समृद्धि होती है और घर में खुशहाली आती है.

न करें ये काम- बुधवार को भगवान गणेश की जो व्यक्ति सच्चे मन से और विधि-विधान से पूजा करता है। उसके जीवन के सभी विघ्न दूर होते हैं और सुख-समृद्धि का वास होता है. बुधवार के दिन हरे रंग की कुछ वस्तुओं को खरीदने से परहेज करना चाहिए. जिनमें हरी मिर्च, साबुत मूंग दाल, हरा धनिया, पालक, सरसों का साग, पपीता और अमरूद आदि की खरीदारी नहीं करना चाहिए. बुधवार का दिन गणेश जी के साथ बुध ग्रह का दिन भी माना जाता है इसलिए इस दिन रुपयों-पैसों से जुड़ा कोई लेन-देन भी नहीं करना चाहिए. पश्चिम दिशा की तरफ यात्रा नहीं करनी चाहिए और काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए.

Last Updated : Jan 11, 2023, 8:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.