बीकानेर में एक ओर गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर पानी की किल्लत ने लोगों को ज्यादा परेशान कर दिया है. 26 मार्च से शुरू हुई नहर बंदी के बाद जहां पर जलापूर्ति में थोड़ी बहुत कमी आई है वहीं 11 मई से पूर्ण रूप से होने वाली नहर बंदी के बाद अब जलदाय विभाग की ओर से एक दिन के अंतराल में पेयजल की सप्लाई होने से आने वाले दिनों में बीकानेर में पेयजल की किल्लत देखने को मिलेगी.
बीकानेर. मौसम में अचानक आए परिवर्तन के बाद अब बीकानेर में गर्मी का असर तेज हो गया है. पिछले सप्ताह में अचानक बदलाव के बाद तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है. एक ओर जहां गर्मी का असर बढ़ा है तो वहीं दूसरी ओर बीकानेर में पानी की किल्लत भी होने वाली है. जलदाय विभाग की ओर से नहरबंदी के बाद अब गुरुवार से बीकानेर में एक दिन के अंतराल में पेयजल की सप्लाई की जाएगी. बीकानेर में ऑड ईवन फार्मूले के तहत अलग-अलग क्षेत्रों में पानी की सप्लाई होगी. जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित के मुताबिक पहली बार बीकानेर में पूरे शहर में पानी की सप्लाई को बंद नहीं करते हुए आधी क्षेत्रों में सप्लाई की जाएगी तो वही दूसरे दिन शेष बचे क्षेत्रों में सप्लाई की जाएगी. इसी तरह से ऑड इवन फॉर्मूले के तहत एक दिन के अंतराल में एक क्षेत्र में पानी की सप्लाई होगी.
26 मई तक होगी नहरबंदी : अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित ने बताया कि जिले में 25 मार्च से 26 मई तक प्रस्तावित नहर बंदी चल रही है. अब तक आंशिक नहर बंदी के बाद 11 मई से पूर्णतया नहर बंदी का प्रभाव रहने और स्टोरेज जल के अनुसार शहरी क्षेत्र में 11 मई से एक दिन छोडकर जल वितरण किया जाएगा. इसके तहत सभी सम व विषम संख्या की तारीखों के अनुसार जल वितरण की जोनवार व्यवस्था की गई है.
टैंकर माफिया पर रखनी होगी नजर : अचानक गर्मी के बढ़ते प्रभाव और पेयजल की ज्यादा खपत के साथ ही पेयजल की किल्लत के बीच नहर बंदी के चलते अब टैंकर माफिया सक्रिय हो गए हैं. जिससे आम दिनों में मिलने वाला 300 से ₹500 का टैंकर अब ₹1000 से भी ज्यादा मूल्यों पर बेचा जा रहा है. जलदाय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इसको लेकर विभाग पूरी तैयारी कर रहा है और टैंकर की रेट निर्धारित करने की भी बात विभाग की ओर से कही जा रही है. नहर बंदी के दौरान पिछले सालों के अनुभव के बाद अब विभाग इसको लेकर गंभीरता बरतने की बात कह रहा है.