बीकानेर. बीकानेर के महाजन थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग पर फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल ये तीनों आरोपी सूरतगढ़ में एक छात्र नेता पर फायरिंग कर बीकानेर की तरफ भागे थे.
सूरतगढ़ में फायरिंग की घटना के बाद पुलिस की ओर से पीछा करने पर बीकानेर की तरफ भागे ये तीनों आरोपी महाजन थाना क्षेत्र के असरासर गांव में घुसे. जहां एक बुजुर्ग ग्रामीण पर उन्होंने फायरिंग कर उसे घायल कर दिया.
पढ़ें- बीकानेरः कलेक्टर ने की जनसुनवाई, अधिकारियों को दिए निस्तारण के निर्देश
बुजुर्ग ग्रामीण पर फायरिंग की घटना से वहां मौजूद अन्य ग्रामीण आक्रोशित हो गए और तीनों युवकों की जमकर पिटाई कर डाली. इस दौरान सूचना मिलने पर महाजन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से इन आरोपियों को छुड़ाया लेकिन इस दौरान पुलिस के सामने ही ग्रामीण उन आरोपियों को पीटते नजर आए.
फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर घायल को महाजन के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में इलाज के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रेफर कर दिया है. जहां घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.