ETV Bharat / state

Camel Festival 2023 : रायसर के धोरों में हुई कुश्ती, रस्सा-कस्सी और कबड्डी प्रतियोगिताएं, पर्यटकों का लगा हुजूम - Rajasthan Hindi news

अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के तीसरे दिन बीकानेर के रायसर के रेतीले धोरों पर पारंपरिक ग्रामीण (Camel Festival 2023 in Bikaner) खेलों का आयोजन किया गया. इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में देसी-विदेशी पर्यटक पहुंचे थे.

international camel festival
अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव
author img

By

Published : Jan 15, 2023, 7:34 PM IST

Updated : Jan 15, 2023, 7:52 PM IST

रायसर के धोरों में अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव

बीकानेर. अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के तीसरे दिन रविवार को रायसर की धोरों पर देसी-विदेशी पर्यटकों का हुजूम रहा. रेत के धोरों पर पहली बार ऊंट उत्सव का आयोजन हुआ. इस दौरान विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों का आयोजन हुए. इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचे थे.

इन प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन : तीसरे दिन के कार्यक्रम में पहलवानों ने रेत के समंदर के बीच कुश्ती के दाव-पेंच दिखाए. पुरुष वर्ग में राजस्थान पुलिस और रायसर के बीच कबड्डी का मुकाबला हुआ, जिसे राजस्थान पुलिस ने जीता. महिला कबड्डी अंबेडकर सर्किल और राजस्थान पुलिस के बीच खेली गई. अंबेडकर सर्किल टीम ने इसमें जीत हासिल की. मटका दौड़ प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस की राजेश्वरी ज्याणी ने पहला स्थान प्राप्त किया. एकता चौधरी और कमला चौधरी क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे. देसी-विदेशी पर्यटकों के बीच रस्साकशी की प्रतियोगिता भी हुई.

Camel Festival 2023
विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

पढ़ें. Camel Festival 2023 : ऊंटों के करतब और डांस देख पर्यटक हुए रोमांचित

कैमल सफारी और ऊंट गाडा सफारी : इस दौरान देसी-विदेशी पर्यटकों ने कैमल सफारी और ऊंट गाडा सफारी का आनंद लिया. सवारी के लिए ऊंट गाड़ी रायसर के ग्रामीणों की ओर से निशुल्क उपलब्ध करवाए गए थे. वहीं, अर्जेंटीना के युगल ने भारतीय पद्धति से विवाह करते हुए, सभी परंपराओं का निर्वहन किया.

साकार हुई राजस्थानी संस्कृति : तीसरे दिन के कार्यक्रमों में पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे स्थानीय लोगों ने महोत्सव को और अधिक मनोरंजक बनाया. शनिवार को चुने गए मिस्टर बीकाणा और मिस मरवण के साथ फोटो और सेल्फी लेने का दौर भी दिन भर चलता रहा. सैंड आर्टिस्ट ने राजस्थानी रोबिलो और ऊंट की नायाब कलाकृति बनाई. हॉट एयर बैलून भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहा.

रायसर के धोरों में अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव

बीकानेर. अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के तीसरे दिन रविवार को रायसर की धोरों पर देसी-विदेशी पर्यटकों का हुजूम रहा. रेत के धोरों पर पहली बार ऊंट उत्सव का आयोजन हुआ. इस दौरान विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों का आयोजन हुए. इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचे थे.

इन प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन : तीसरे दिन के कार्यक्रम में पहलवानों ने रेत के समंदर के बीच कुश्ती के दाव-पेंच दिखाए. पुरुष वर्ग में राजस्थान पुलिस और रायसर के बीच कबड्डी का मुकाबला हुआ, जिसे राजस्थान पुलिस ने जीता. महिला कबड्डी अंबेडकर सर्किल और राजस्थान पुलिस के बीच खेली गई. अंबेडकर सर्किल टीम ने इसमें जीत हासिल की. मटका दौड़ प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस की राजेश्वरी ज्याणी ने पहला स्थान प्राप्त किया. एकता चौधरी और कमला चौधरी क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे. देसी-विदेशी पर्यटकों के बीच रस्साकशी की प्रतियोगिता भी हुई.

Camel Festival 2023
विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

पढ़ें. Camel Festival 2023 : ऊंटों के करतब और डांस देख पर्यटक हुए रोमांचित

कैमल सफारी और ऊंट गाडा सफारी : इस दौरान देसी-विदेशी पर्यटकों ने कैमल सफारी और ऊंट गाडा सफारी का आनंद लिया. सवारी के लिए ऊंट गाड़ी रायसर के ग्रामीणों की ओर से निशुल्क उपलब्ध करवाए गए थे. वहीं, अर्जेंटीना के युगल ने भारतीय पद्धति से विवाह करते हुए, सभी परंपराओं का निर्वहन किया.

साकार हुई राजस्थानी संस्कृति : तीसरे दिन के कार्यक्रमों में पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे स्थानीय लोगों ने महोत्सव को और अधिक मनोरंजक बनाया. शनिवार को चुने गए मिस्टर बीकाणा और मिस मरवण के साथ फोटो और सेल्फी लेने का दौर भी दिन भर चलता रहा. सैंड आर्टिस्ट ने राजस्थानी रोबिलो और ऊंट की नायाब कलाकृति बनाई. हॉट एयर बैलून भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहा.

Last Updated : Jan 15, 2023, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.