ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर केंद्र गंभीर, ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की मदद करे राज्य सरकार: गजेन्द्र शेखावत

शनिवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत बीकानेर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण और ओलावृष्टि सहित अन्य मुद्दों को लेकर बातचीत की. शेखावत यहां स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय में छात्रसंघ समारोह में शिरकत करने आए थे.

Union Water Power Minister Gajendra Singh, ओलावृष्टि पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह
बीकानेर दौरे पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 12:35 PM IST

बीकानेर. स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय में छात्रसंघ समारोह में शिरकत करने के लिए एक दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को बीकानेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण और ओलावृष्टि सहित अन्य मुद्दों को लेकर बातचीत की.

बीकानेर दौरे पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोनावायरस एक संक्रामक बीमारी है और दुनिया के 78 से ज्यादा देश इसकी चपेट में है और देश में भी इसको लेकर पूरी तरह से अलर्ट है और हर एयरपोर्ट पर इसको लेकर खास तौर से स्क्रीनिंग भी की जा रही है. उन्होंने कहा लेकिन इसको लेकर ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है.

बीकानेर की स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के छात्रसंघ उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए एक दिन के दौरे पर बीकानेर पहुंचे शेखावत ने मीडिया से बातचीत में यह बात कही. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण की बीमारी को लेकर गंभीर है और देश भर में 17 लैब में इसकी जांच हो सकती थी, लेकिन अब इसको बढ़ाकर 50 लैब में इसकी सुविधा कर दी गई है और आने वाले दिनों में 100 लैब में कोरोना और अन्य संक्रामक बीमारियों की जांच की व्यवस्था हो जाएगी. इससे पहले रेल मक्सी बीकानेर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शेखावत का गर्मजोशी से स्वागत किया.

शेखावत ने शनिवार को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल परिसर में जन औषधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के कार्यक्रम में भी शिरकत की. इस दौरान लोकसभा में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की कोरोना वायरस को लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी पर पूछे सवाल पर शेखावत कन्नी काट गए.

पढ़ें- कोरोना वायरस : स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन करेंगे पीएम मोदी के साथ बैठक

ओलावृष्टि प्रभवित किसानों को मिले मुआवजा

प्रदेश में ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने के सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि राम रूठा है, लेकिन राज को नहीं रूठना चाहिए. इस पूरे मामले में राज्य सरकार के प्रस्तावों पर पूरी मदद करेगी. उन्होंने कहा कि मैं राज्य सरकार से प्रभावित किसानों के लिए जल्द गिरदावरी कर रिपोर्ट भेजने की मांग कर रहा हूं, साथ ही राज्य सरकार भी अपने स्तर पर किसानों को मुआवजा दें ताकी किसानों को सहायता मिल सके, क्योंकि पहले ही टिड्डियो के हमले के चलते भी किसानों को खासा नुकसान हुआ है.

बीकानेर. स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय में छात्रसंघ समारोह में शिरकत करने के लिए एक दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को बीकानेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण और ओलावृष्टि सहित अन्य मुद्दों को लेकर बातचीत की.

बीकानेर दौरे पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोनावायरस एक संक्रामक बीमारी है और दुनिया के 78 से ज्यादा देश इसकी चपेट में है और देश में भी इसको लेकर पूरी तरह से अलर्ट है और हर एयरपोर्ट पर इसको लेकर खास तौर से स्क्रीनिंग भी की जा रही है. उन्होंने कहा लेकिन इसको लेकर ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है.

बीकानेर की स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के छात्रसंघ उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए एक दिन के दौरे पर बीकानेर पहुंचे शेखावत ने मीडिया से बातचीत में यह बात कही. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण की बीमारी को लेकर गंभीर है और देश भर में 17 लैब में इसकी जांच हो सकती थी, लेकिन अब इसको बढ़ाकर 50 लैब में इसकी सुविधा कर दी गई है और आने वाले दिनों में 100 लैब में कोरोना और अन्य संक्रामक बीमारियों की जांच की व्यवस्था हो जाएगी. इससे पहले रेल मक्सी बीकानेर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शेखावत का गर्मजोशी से स्वागत किया.

शेखावत ने शनिवार को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल परिसर में जन औषधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के कार्यक्रम में भी शिरकत की. इस दौरान लोकसभा में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की कोरोना वायरस को लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी पर पूछे सवाल पर शेखावत कन्नी काट गए.

पढ़ें- कोरोना वायरस : स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन करेंगे पीएम मोदी के साथ बैठक

ओलावृष्टि प्रभवित किसानों को मिले मुआवजा

प्रदेश में ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने के सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि राम रूठा है, लेकिन राज को नहीं रूठना चाहिए. इस पूरे मामले में राज्य सरकार के प्रस्तावों पर पूरी मदद करेगी. उन्होंने कहा कि मैं राज्य सरकार से प्रभावित किसानों के लिए जल्द गिरदावरी कर रिपोर्ट भेजने की मांग कर रहा हूं, साथ ही राज्य सरकार भी अपने स्तर पर किसानों को मुआवजा दें ताकी किसानों को सहायता मिल सके, क्योंकि पहले ही टिड्डियो के हमले के चलते भी किसानों को खासा नुकसान हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.