ETV Bharat / state

आज है ऊब छठ का व्रत, अखंड सुहाग और सुयोग्य वर की कामना के लिए महिलाएं एवं कुंआरी कन्याएं रखती हैं व्रत - why women do Ub chhath or Hal Chhath

भाद्रपद महीने की कृष्ण पक्ष की छठ (षष्टी तिथि) ऊब छठ होती है. ऊब छठ को चन्दन षष्टी, चानन छठ और चंद्र छठ के नाम से भी जाना जाता है. युवतियां महिलाएं इस दिन को चंदन षष्ठी के रूप में धूमधाम से मनाती है. आज सोमवार को पंचमी और षष्ठी तिथि दोनों है. लेकिन चंद्र दर्शन से पहले षष्ठी तिथि के शुरू होने के चलते ऊब छठ पर्व सोमवार को ही होगा.

Ub chhath vrat puja vidhi
ऊब छठ का पर्व व्रत आज
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 4, 2023, 7:51 AM IST

Updated : Sep 4, 2023, 7:58 AM IST

बीकानेर. भाद्र कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को यह त्योहार मनाया जाता है. इस दिन विवाहिता और कुंआरी कन्याएं व्रत रखती हैं. पूरे दिन निर्जल (बिना पानी)-निराहार (बिना भोजन) रहती हैं. चानन छठ की कहानी सुनती हैं. ऊब छठ का व्रत और पूजा विवाहित स्त्रियां पति की लंबी आयु के लिए तथा कुंआरी लड़कियां सुयोग्य वर पाने के लिए करती हैं. सूर्यास्त के बाद से लेकर चांद के दिखने तक व्रत करने वाली महिला एवं युवती को खड़ा रहना होता है. इस दौरान जमीन पर नहीं बैठ सकती है इसलिए इसीलिए इसको ऊब छठ कहते हैं.

विधान से करें पूजा : पञ्चांगकर्ता पंडित राजेंद्र किराडू कहते हैं कि इसके पूजन के लिए विधान है. सूर्यास्त के बाद नहाने के बाद तैयार होकर पूजन किया जाता है. इसके लिए लकड़ी के एक पाटे पर जल का कलश रखें, उस पर रोली से एक सतिया बनाकर सात बिन्दी लगा एक गिलास में गेहूं रखकर, दक्षिणा रखें. हाथ में गेंहू के सात-सात दाने लेकर कथा सुनी जाती है. कहानी सुनने के बाद जल कलश तथा गेहूं उठाकर रख दिया जाता है. थोड़ी देर बाद चन्द्रमा को अर्घ्य देकर गिलास का गेहूं तथा दक्षिणा ब्राह्मणी को दी जाती हैं. चन्द्रमा के उदय के पश्चात् एक कलश का चन्द्रमा को अर्घ्य देकर व्रत को खोला अर्थात पारण करना चाहिए.

पढ़ें आज शाम मेष राशि में गुरु होंगे वक्री, अलग अलग राशियों पर होगा ये असर

पौराणिक महत्व : पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम जी का जन्म हुआ था. उनका मुख्य शस्त्र हल था इसलिए बलराम जी को हलधर भी कहा जाता है. इसलिए देश की कई राज्यों में इस दिन को हल छठ भी कहा जाता है. सूर्यास्त के बाद चंद्रोदय से पहले बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां इस दिन कृष्ण मंदिरों में दर्शन करने के लिए जाती है. मंदिरों में इस दिन पुरुषों का प्रवेश इसलिए वर्जित कर दिया जाता है क्योंकि बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां वहां पहुंचती है.

पढ़ें महिला के हल छूने पर मचा घमासान, पंचायत बुलाकर दंडित करने की थी तैयारी, फिर हुआ कुछ ऐसा...

बीकानेर. भाद्र कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को यह त्योहार मनाया जाता है. इस दिन विवाहिता और कुंआरी कन्याएं व्रत रखती हैं. पूरे दिन निर्जल (बिना पानी)-निराहार (बिना भोजन) रहती हैं. चानन छठ की कहानी सुनती हैं. ऊब छठ का व्रत और पूजा विवाहित स्त्रियां पति की लंबी आयु के लिए तथा कुंआरी लड़कियां सुयोग्य वर पाने के लिए करती हैं. सूर्यास्त के बाद से लेकर चांद के दिखने तक व्रत करने वाली महिला एवं युवती को खड़ा रहना होता है. इस दौरान जमीन पर नहीं बैठ सकती है इसलिए इसीलिए इसको ऊब छठ कहते हैं.

विधान से करें पूजा : पञ्चांगकर्ता पंडित राजेंद्र किराडू कहते हैं कि इसके पूजन के लिए विधान है. सूर्यास्त के बाद नहाने के बाद तैयार होकर पूजन किया जाता है. इसके लिए लकड़ी के एक पाटे पर जल का कलश रखें, उस पर रोली से एक सतिया बनाकर सात बिन्दी लगा एक गिलास में गेहूं रखकर, दक्षिणा रखें. हाथ में गेंहू के सात-सात दाने लेकर कथा सुनी जाती है. कहानी सुनने के बाद जल कलश तथा गेहूं उठाकर रख दिया जाता है. थोड़ी देर बाद चन्द्रमा को अर्घ्य देकर गिलास का गेहूं तथा दक्षिणा ब्राह्मणी को दी जाती हैं. चन्द्रमा के उदय के पश्चात् एक कलश का चन्द्रमा को अर्घ्य देकर व्रत को खोला अर्थात पारण करना चाहिए.

पढ़ें आज शाम मेष राशि में गुरु होंगे वक्री, अलग अलग राशियों पर होगा ये असर

पौराणिक महत्व : पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम जी का जन्म हुआ था. उनका मुख्य शस्त्र हल था इसलिए बलराम जी को हलधर भी कहा जाता है. इसलिए देश की कई राज्यों में इस दिन को हल छठ भी कहा जाता है. सूर्यास्त के बाद चंद्रोदय से पहले बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां इस दिन कृष्ण मंदिरों में दर्शन करने के लिए जाती है. मंदिरों में इस दिन पुरुषों का प्रवेश इसलिए वर्जित कर दिया जाता है क्योंकि बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां वहां पहुंचती है.

पढ़ें महिला के हल छूने पर मचा घमासान, पंचायत बुलाकर दंडित करने की थी तैयारी, फिर हुआ कुछ ऐसा...

Last Updated : Sep 4, 2023, 7:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.