ETV Bharat / state

Coronavirus in Bikaner : 2 मरीजों की मौत, अब तक 6 लोगों ने गंवाई जान, 20 नए केस - Bikaner Latest news

बीकानेर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा (coronavirus patients died in Bikaner) है और सोमवार को आई रिपोर्ट में दो लोगों की मौत हुई है. हालांकि, दोनों रोगी पहले से ही पीबीएम अस्पताल में दूसरे इलाज के लिए भर्ती थे. अब तक जिले 6 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनमें 4 बीकानेर जिले के निवासी थे.

coronavirus in bikaner
coronavirus in bikaner
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 6:34 AM IST

बीकानेर. एक बार फिर बीकानेर जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार पांव पसार रहा है. बीकानेर जिले में 2 और कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत हुई है. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पवार ने बताया कि वाल्मीकि बस्ती निवासी 43 वर्षीय कोविड पॉजिटिव व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जो ब्रेन हेमरेज के उपचार हेतु पीबीएम अस्पताल में भर्ती था. इसके अलावा पीबीएम में नोखा निवासी 86 वर्षीय पॉजिटिव बुजुर्ग की भी मृत्यु हो गई, जिसे पहले से सांस की तकलीफ थी.

उन्होंने बताया कि इसी के साथ बीकानेर जिले के निवासी 4 कोविड पॉजिटिव व्यक्तियों की मृत्यु वर्तमान लहर में हो चुकी है. अप्रैल महीने में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 6 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें 4 बीकानेर जिले के निवासी थे और 2 दूसरे जिले रहने वाले थे. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पवार ने बताया कि पीबीएम अस्पताल में इलाजरत गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों के कोरोना सैंपल लिए ही जाते हैं, उनमें से कई बार मौत के बाद सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है.

पढ़ें : Rajasthan Corona Update: आईपीएल प्रेमियों के लिए राहतभरी खबर, मरीजों की संख्या में आई कमी

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते कहा कि आमजन और मेडिकल स्टाफ के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का उपयोग जरूरी है. उन्होंने बताया कि सोमवार को 20 सैंपल कोविड पॉजिटिव पाए गए. इसी के साथ जिले में कोविड पॉजिटिव एक्टिव केस बढ़कर 149 और वर्तमान लहर में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 246 हो गई है.

बीकानेर. एक बार फिर बीकानेर जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार पांव पसार रहा है. बीकानेर जिले में 2 और कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत हुई है. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पवार ने बताया कि वाल्मीकि बस्ती निवासी 43 वर्षीय कोविड पॉजिटिव व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जो ब्रेन हेमरेज के उपचार हेतु पीबीएम अस्पताल में भर्ती था. इसके अलावा पीबीएम में नोखा निवासी 86 वर्षीय पॉजिटिव बुजुर्ग की भी मृत्यु हो गई, जिसे पहले से सांस की तकलीफ थी.

उन्होंने बताया कि इसी के साथ बीकानेर जिले के निवासी 4 कोविड पॉजिटिव व्यक्तियों की मृत्यु वर्तमान लहर में हो चुकी है. अप्रैल महीने में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 6 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें 4 बीकानेर जिले के निवासी थे और 2 दूसरे जिले रहने वाले थे. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पवार ने बताया कि पीबीएम अस्पताल में इलाजरत गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों के कोरोना सैंपल लिए ही जाते हैं, उनमें से कई बार मौत के बाद सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है.

पढ़ें : Rajasthan Corona Update: आईपीएल प्रेमियों के लिए राहतभरी खबर, मरीजों की संख्या में आई कमी

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते कहा कि आमजन और मेडिकल स्टाफ के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का उपयोग जरूरी है. उन्होंने बताया कि सोमवार को 20 सैंपल कोविड पॉजिटिव पाए गए. इसी के साथ जिले में कोविड पॉजिटिव एक्टिव केस बढ़कर 149 और वर्तमान लहर में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 246 हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.