ETV Bharat / state

बजरंग बली को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार को करें ये उपाय! मिलेगी सफलता - hanuman Puja

हिंदू धर्म में शास्त्रों और पंचांग के मुताबिक सप्ताह का हर दिन किसी न किसी भगवान से जुड़ा होता है (Tuesday Hanuman Bhakti). मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. श्रीराम भक्त की आराधना के कुछ सरल नियम हैं जिनका पालन करें तो निश्चित तौर पर बाधाओं से मुक्ति मिलेगी.

Tuesday Hanuman Bhakti
Tuesday Hanuman Bhakti
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 7:41 AM IST

बीकानेर. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा से जातक के सभी संकट टल जाते हैं. कुछ नियम और सावधानियां बरतनी जरूरी है. कहते हैं पवित्र तन मन और भक्तिभाव से बजरंगबली को पूजा जाए तो शारीरिक, आर्थिक और पारिवारिक दुखों से मुक्ति अवश्य मिलती है (Tuesday Hanuman Bhakti). कहते हैं हनुमान भाव के भूखे हैं नियमानुसार पूजा करने से जल्दी प्रसन्न भी हो जाते हैं और आराधक को मनवांछित फल भी देते हैं.

ऐसे करें पूजा- किसी भी व्रत तप की तरह हनुमान पूजा में भी संकल्प लेने की आवश्यकता होती है. यहां भी यही करना है. प्रात:काल स्नान-ध्यान से निवृत हो व्रत का संकल्प लें और पूजा की तैयारी करें. हनुमानजी की मूर्ति या चित्र को लाल या पीला कपड़ा बिछाकर लकड़ी के पाट पर रखें और खुद शुद्ध और पवित्र वस्त्र पहनकर बैठें. फिर मूर्ति को स्नान कराएं और यदि चित्र है तो उसे अच्छे से साफ करें. इसके बाद धूप, दीप जलाकर पूजा शुरू करें.

हनुमानजी की पूजा में सिंदूर का खास महत्व है. उन्हें अनामिका अंगुली से तिलक लगा सिंदूर अर्पित करें. नियमानुसार उन्हें हार और 5 फूल भी चढ़ाए जाते हैं. पूजा के बाद उन्हें मीठे का भोग लगाएं. अंत में हनुमानी की आरती करें और भोग को प्रसाद रूप में वितरित कर दें.

पढ़ें-Daily Rashifal 27 December : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल

मंगलवार के टोटके

  • तुलसी पत्तों की माला- मंगलवार को 108 तुलसी के पत्तों पर राम नाम लिखकर हनुमानजी को तुलसी माला पहनाएं. मंगल के सभी प्रतिकूल प्रभाव पर लगेगा ब्रेक.
  • मंगलवार का दान- लाल गुलाब, सिन्दूर, शहद, तांबा, मतान्तर से सोना, केसर, कस्तूरी, गेहूं, लाल चंदन
  • गेहूं छत पर फैलाएं- मिट्टी के पात्र में गेंहू के साथ 5 लाल फूल घर की छत के पूर्वी कोने में ढंक कर रखें. एक सप्ताह तक उसे छुए नहीं. अगले मंगलवार को गेहूं छत पर फैला दें और फूलों को घर के मंदिर में रख लें. कहा जाता है कि इससे जीवन के सारे तनाव दूर होते हैं और जीवन में शांति का अनुभव होता है.
  • लाल बाती से घी का दीप जलाएं
  • गाय को रोटी खिलाएं

सभी बाधाओं से मुक्ति का अचूक मंत्र

आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर। त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात।

अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं, दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।।

सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं, रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि ।।

बीकानेर. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा से जातक के सभी संकट टल जाते हैं. कुछ नियम और सावधानियां बरतनी जरूरी है. कहते हैं पवित्र तन मन और भक्तिभाव से बजरंगबली को पूजा जाए तो शारीरिक, आर्थिक और पारिवारिक दुखों से मुक्ति अवश्य मिलती है (Tuesday Hanuman Bhakti). कहते हैं हनुमान भाव के भूखे हैं नियमानुसार पूजा करने से जल्दी प्रसन्न भी हो जाते हैं और आराधक को मनवांछित फल भी देते हैं.

ऐसे करें पूजा- किसी भी व्रत तप की तरह हनुमान पूजा में भी संकल्प लेने की आवश्यकता होती है. यहां भी यही करना है. प्रात:काल स्नान-ध्यान से निवृत हो व्रत का संकल्प लें और पूजा की तैयारी करें. हनुमानजी की मूर्ति या चित्र को लाल या पीला कपड़ा बिछाकर लकड़ी के पाट पर रखें और खुद शुद्ध और पवित्र वस्त्र पहनकर बैठें. फिर मूर्ति को स्नान कराएं और यदि चित्र है तो उसे अच्छे से साफ करें. इसके बाद धूप, दीप जलाकर पूजा शुरू करें.

हनुमानजी की पूजा में सिंदूर का खास महत्व है. उन्हें अनामिका अंगुली से तिलक लगा सिंदूर अर्पित करें. नियमानुसार उन्हें हार और 5 फूल भी चढ़ाए जाते हैं. पूजा के बाद उन्हें मीठे का भोग लगाएं. अंत में हनुमानी की आरती करें और भोग को प्रसाद रूप में वितरित कर दें.

पढ़ें-Daily Rashifal 27 December : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल

मंगलवार के टोटके

  • तुलसी पत्तों की माला- मंगलवार को 108 तुलसी के पत्तों पर राम नाम लिखकर हनुमानजी को तुलसी माला पहनाएं. मंगल के सभी प्रतिकूल प्रभाव पर लगेगा ब्रेक.
  • मंगलवार का दान- लाल गुलाब, सिन्दूर, शहद, तांबा, मतान्तर से सोना, केसर, कस्तूरी, गेहूं, लाल चंदन
  • गेहूं छत पर फैलाएं- मिट्टी के पात्र में गेंहू के साथ 5 लाल फूल घर की छत के पूर्वी कोने में ढंक कर रखें. एक सप्ताह तक उसे छुए नहीं. अगले मंगलवार को गेहूं छत पर फैला दें और फूलों को घर के मंदिर में रख लें. कहा जाता है कि इससे जीवन के सारे तनाव दूर होते हैं और जीवन में शांति का अनुभव होता है.
  • लाल बाती से घी का दीप जलाएं
  • गाय को रोटी खिलाएं

सभी बाधाओं से मुक्ति का अचूक मंत्र

आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर। त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात।

अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं, दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।।

सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं, रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि ।।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.