ETV Bharat / state

बीकानेर में नाटकों के महाकुंभ ' थियेटर फेस्टिवल' का हुआ आगाज .. 14 राज्यों के कलाकारों ने की शिरकत - rajasthan

बीकानेर में नाटकों के महाकुंभ थियेटर फेस्टिवल का आगाज हो गया हैं जिसमें 14 राज्यों के 26 से ज्यादा नाटकों का मंचन होगा. 14 मार्च से 18 मार्च तक फेस्टिवल का आयोजन होगा.

बिकानेर थियेटर फेस्टिवल
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 4:56 AM IST


बीकानेर. गुरुवार को पांच दिवसीय नाटकों के महाकुंभ बीकानेर थियेटर फेस्टिवल का आगाज रविंद्र रंगमंच पर हुआ. 14 मार्च से 18 मार्च तक चलने वाले इस बीकानेर थियेटर फेस्टिवल में इस बार 14 राज्यों के 26 से ज्यादा नाटकों का मंचन होगा.

फेस्टिवल में थिएटर ग्रुप से जुड़ी और सिने अभिनेता शशि कपूर की पुत्री संजना कपूर, भानु भारती सिने अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा समेत तमाम बड़ी हस्तियां भी शिरकत करेगी. गुरुवार को रविंद्र रंगमंच में संजना कपूर, भानु भारती, डॉ नंदकिशोर आचार्य ने इस फेस्टिवल का उद्घाटन किया. फेस्टिवल को नंदकिशोर आचार्य को समर्पित किया गया है.

बिकानेर थियेटर फेस्टिवल

फेस्टिवल के चलते अगले 5 दिन तक होली से पहले बीकानेर पूरी तरह से नाटकों के रंग में डूबा हुआ रहेगा. अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग संस्कृति एक साथ बीकानेर में पांच दिन तक रंगमंच पर साकार होगी. गुरुवार को नन्दकिशोर आचार्य लिखित और भानु भारती द्वारा निर्देशित नाटक बापू और अमित तिवारी द्वारा निर्देशित सफेद साड़ी का मंचन हुआ इसके साथ ही उद्घाटन समारोह में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार नत्थू खान ने भी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समारोह में चार चांद लगा दिए.


शुक्रवार को संजना कपूर रंगकर्म को लेकर रंगकर्मियों और आम लोगों से रूबरू होगीं, तो वहीं 17 मार्च को सिने अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा भी फेस्टिवल में एक नाटक में मंचन करेंगे साथ ही श्रोता और दर्शकों से रूबरू होंगे. इस आयोजन में उत्तर पश्चिम रेलवे के साथ ही नगर विकास न्यास भी बतौर सहयोगी जुड़ा है बीकानेर की साहित्य और नाट्य परंपरा को जीवंत रखने के उद्देश्य से आयोजित बीकानेर फेस्टिवल में इस बार आयोजन में 14 राज्यों की भागीदारी ने इस आयोजन को बड़ा बना दिया है.

मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार दुबे भी कहते हैं कि पहले से इस बार इस आयोजन में बड़ा स्वरूप देखने को मिल रहा है और आने वाले समय में इस फेस्टिवल का और बड़ा नाम होगा.



बीकानेर. गुरुवार को पांच दिवसीय नाटकों के महाकुंभ बीकानेर थियेटर फेस्टिवल का आगाज रविंद्र रंगमंच पर हुआ. 14 मार्च से 18 मार्च तक चलने वाले इस बीकानेर थियेटर फेस्टिवल में इस बार 14 राज्यों के 26 से ज्यादा नाटकों का मंचन होगा.

फेस्टिवल में थिएटर ग्रुप से जुड़ी और सिने अभिनेता शशि कपूर की पुत्री संजना कपूर, भानु भारती सिने अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा समेत तमाम बड़ी हस्तियां भी शिरकत करेगी. गुरुवार को रविंद्र रंगमंच में संजना कपूर, भानु भारती, डॉ नंदकिशोर आचार्य ने इस फेस्टिवल का उद्घाटन किया. फेस्टिवल को नंदकिशोर आचार्य को समर्पित किया गया है.

बिकानेर थियेटर फेस्टिवल

फेस्टिवल के चलते अगले 5 दिन तक होली से पहले बीकानेर पूरी तरह से नाटकों के रंग में डूबा हुआ रहेगा. अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग संस्कृति एक साथ बीकानेर में पांच दिन तक रंगमंच पर साकार होगी. गुरुवार को नन्दकिशोर आचार्य लिखित और भानु भारती द्वारा निर्देशित नाटक बापू और अमित तिवारी द्वारा निर्देशित सफेद साड़ी का मंचन हुआ इसके साथ ही उद्घाटन समारोह में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार नत्थू खान ने भी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समारोह में चार चांद लगा दिए.


शुक्रवार को संजना कपूर रंगकर्म को लेकर रंगकर्मियों और आम लोगों से रूबरू होगीं, तो वहीं 17 मार्च को सिने अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा भी फेस्टिवल में एक नाटक में मंचन करेंगे साथ ही श्रोता और दर्शकों से रूबरू होंगे. इस आयोजन में उत्तर पश्चिम रेलवे के साथ ही नगर विकास न्यास भी बतौर सहयोगी जुड़ा है बीकानेर की साहित्य और नाट्य परंपरा को जीवंत रखने के उद्देश्य से आयोजित बीकानेर फेस्टिवल में इस बार आयोजन में 14 राज्यों की भागीदारी ने इस आयोजन को बड़ा बना दिया है.

मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार दुबे भी कहते हैं कि पहले से इस बार इस आयोजन में बड़ा स्वरूप देखने को मिल रहा है और आने वाले समय में इस फेस्टिवल का और बड़ा नाम होगा.


Intro:बीकानेर बीकानेर के रंगकर्मियों और नाटककारों के लिए गुरुवार को पांच दिवसीय नाटकों के महाकुंभ बीकानेर थियेटर फेस्टिवल का आगाज रविंद्र रंगमंच पर हुआ। 14 मार्च से 18 मार्च तक चलने वाले इस बीकानेर थियेटर फेस्टिवल में इस बार 14 राज्यों के 26 से ज्यादा नाटकों का मंचन होगा। फेस्टिवल में थिएटर ग्रुप से जुड़ी और सिने अभिनेता शशि कपूर की पुत्री संजना कपूर, भानु भारती सिने अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा समेत तमाम बड़ी हस्तियां भी शिरकत करेगी। गुरुवार को रविंद्र रंगमंच में संजना कपूर, भानु भारती, डॉ नंदकिशोर आचार्य ने इस फेस्टिवल का उद्घाटन किया। फेस्टिवल को नंदकिशोर आचार्य को समर्पित किया गया है। फेस्टिवल के चलते अगले 5 दिन तक होली से पहले बीकानेर पूरी तरह से नाटकों के रंग में डूबा हुआ रहेगा। अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग संस्कृति एक साथ बीकानेर में पांच दिन तक रंगमंच पर साकार होगी। गुरुवार को नन्दकिशोर आचार्य लिखित और भानु भारती द्वारा निर्देशित नाटक बापू और अमित तिवारी द्वारा निर्देशित सफेद साड़ी का मंचन हुआ इसके साथ ही उद्घाटन समारोह में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार नत्थू खान ने भी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समारोह में चार चांद लगा दिए।


Body:शुक्रवार को संजना कपूर रंगकर्म को लेकर रंगकर्मियों और आम लोगों से रूबरू होगीं। तो वहीं 17 मार्च को सिने अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा भी फेस्टिवल में एक नाटक में मंचन करेंगे साथ ही श्रोता और दर्शकों से रूबरू होंगे। इस आयोजन में उत्तर पश्चिम रेलवे के साथ ही नगर विकास न्यास भी बतौर सहयोगी जुड़ा है बीकानेर की साहित्य और नाट्य परंपरा को जीवंत रखने के उद्देश्य से आयोजित बीकानेर फेस्टिवल में इस बार आयोजन में 14 राज्यों की भागीदारी ने इस आयोजन को बड़ा बना दिया है मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार दुबे भी कहते हैं कि पहले से इस बार इस आयोजन में बड़ा स्वरूप देखने को मिल रहा है और आने वाले समय में इस फेस्टिवल का और बड़ा नाम होगा।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.