बीकानेर. प्रदेश में लगातार सामने आ रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच जिले के लिए मंगलवार का दिन बेहद राहत भरा रहा. जिले में मंगलवार को सर्वाधिक 136 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि बीकानेर में अब भी कुल पॉजिटिव आए 34 में से 33 लोगों का पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. जहां 15 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है.
बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मीणा ने बताया कि, गंगा शहर में एक युवक के पॉजिटिव आने के बाद शहर गंगा शहर के साथ दूसरी जगहों पर भी भी रेंडम सेंपलिंग करवाई गई थी. जिसके बाद पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए सभी लोग नेगेटिव आए हैं, जो एक राहत की बात है.
पढ़ेंः कोरोना से लड़ने के लिए क्या खाएं? बता रहे हैं एक्सपर्ट....
गौरतलब है कि, सोमवार देर रात को भी 36 सैम्पल नेगेटिव आए थे. जिसके बाद अब दो दिनों को मिलाकर लगातार 172 सैम्पल नेगेटिव आ चुके हैं. ऐसे में इन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के साथ ही कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा अब टलता हुआ नजर आ रहा है.