बीकानेर. प्रदेश में सरकारी स्कूलों के हाल कितने बेहाल हैं. इसको लेकर आए दिन खबरें आती रहती हैं. शिक्षकों के ट्रांसफर शिक्षकों की स्कूल में कमी जैसी खबरों के बीच शिक्षण व्यवस्था बाधित होने की भी बात सामने आती है. यही कारण है कि सरकारी स्कूलों के प्रति अभिभावकों का मोहभंग हो जाता है.
बीकानेर की रानी बाजार स्थित संस्कृत महाविद्यालय के अधीन संचालित हो रहे संस्कृत स्कूल में भी शिक्षक के ट्रांसफर के विरोध में गुरुवार को स्कूल विद्यार्थी धरने पर बैठ गए. वहीं स्कूल के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ेंः छात्र संघ चुनाव 2019ः बीकानेर संभाग के सबसे बड़े कॉलेज डूंगर और एमएस में NSUI का कब्जा
वहीं विद्यार्थियों का कहना है कि जल्दी शिक्षक ट्रांसफर होता है. थोड़े समय बाद ही ट्रांसफर कर दिया जाता है, जिससे उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है. स्कूल में शिक्षकों की बहुत कमी है. स्कूली विद्यार्थियों की ओर से स्कूल के गेट पर तालाबंदी करने की सूचना मिलने के बाद कोटगेट थाना पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. इसके बाध छात्र-छात्राओं की समझाइश स्कूल का ताला खुलवाया. वहीं विद्यार्थियों का कहना था कि अगर उनकी बात को नहीं माना गया तो फिर से आंदोलन करेंगे.