बीकानेर. मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि प्रदेश में वित्तीय कुप्रबंधन से कांग्रेस सरकार जूझ रही है. निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से आरोप पत्र जारी करने के दौरान मेघवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान ये बात कही. मेघवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस निकाय चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी किया है लेकिन प्रदेश में निकायों की हालत कैसे सुधरेगी, इस बात का जवाब जनता भी चाहती है. मेघवाल ने कहा कि खुद प्रदेश की सरकार वित्तीय कुप्रबंधन के चलते खस्ता हालत में है. प्रदेश में आमजन की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक नहीं पहुंच रहा है. विकास कार्यों को लेकर ठेकेदारों को उनके काम का भुगतान भी नहीं हो रहा है.
ये भी पढ़ें: सीकर के रींगस में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत, करीब 10 घायल
केंद्र राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के काफिले पर हमले को लेकर प्रदेश के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी पर आरोप लगने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून नाम की चीज नहीं है. पूरी तरह से कानून व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है ऐसे में यह साफ है कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति नियंत्रण में नहीं है.