बीकानेर. जिले के सादुलगंज में रहने वाली एक कॉलेज छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के आरोप के मामले में सीआईडी सीबी की ओर से की जा रही जांच का कैंप बीकानेर करने, मृतका के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने और आरोपियों को जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक अदालत में सुनवाई करते हुए कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने की.
बीकानेर में चल रहे धरने को समर्थन देने के लिए पहुंचे गोगामेडी ने इस दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि इस पूरे मामले में सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. इसको लेकर पुलिस प्रशासन को भी प्रयास करना होगा और मामले में जिस तरह से मृतका की रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया है. वह पुलिस प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है. गोगामेडी ने कहा कि राजस्थान आज क्राइम के मामले में यूपी और बिहार को पीछे छोड़ चुका है और अब राजस्थान क्राइमस्तान बन चुका है.
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के साथ गोगामेडी ने जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा से मुलाकात की उसके बाद एसपी के आश्वासन के बाद धरने को 15 दिन के लिए स्थगित किया गया. एसपी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि मामले में जल्द से जल्द सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए जांच पूरी कर कोर्ट में पेश