बीकानेर. कोरोना के चलते प्रभावित हुए ब्यूटी पार्लर और हेयर सैलून संचालकों ने बुधवार को बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. साथ ही प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आर्थिक पैकेज की मांग की है. प्रदर्शन के दौरान सैलून और ब्यूटी पार्लर संचालकों का कहना था कि कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन में जहां व्यापार पूरी तरह से बंद रहा.
वहीं अब अनलॉक के बाद भी ग्राहक नहीं आ रहे हैं, और उसका एक बड़ा कारण ग्राहकों में इस बात की चिंता है कि हमारी दुकान पर आने से शायद वह संक्रमण के खतरे में ना आ जाए. उनका कहना है कि हम लोग भी पूरी सावधानी से काम करते हैं. इसके बावजूद उसके ग्राहक भी कम हैं. ऊपर से कोरोना से बचाव को लेकर किए गए उपायों पर भी ज्यादा खर्चा हो रहा है.
उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र के इंडस्ट्री की तरह सैलून इंडस्ट्री को भी आर्थिक पैकेज मिलना चाहिए, क्योंकि लाखों की संख्या में लोग इससे जुड़े हुए हैं. उनकी रोजी-रोटी का सहारा केवल यही है. बीकानेर हेयर ड्रेसर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रवण मारू ने कहा कि हम लोगों ने पूरे देशभर से प्रधानमंत्री को ई-मेल भेजकर उनका ध्यान अपनी तरफ करने की पूरी कोशिश की है.
पढ़ें: दौसा: पुजारी परिवार पर जानलेवा हमले के 10 दिन बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, SP को सौंपा ज्ञापन
इसी कड़ी में पीएम को ज्ञापन दिया गया है. उन्होंने कहा कि आर्थिक पैकेज के साथ ही इस काम से जुड़े हुए लोगों के लिए स्वास्थ्य बीमा भी सरकारी स्तर पर होना चाहिए. क्योंकि हम लोग भी संक्रमण के सीधे खतरे में हैं. ऐसे में किसी बीमारी के चलते हमारे परिवार पर रोजी-रोटी का संकट न आए, इसको लेकर हमारा भी बीमा होना चाहिए.