बीकानेर. पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की हत्या की साजिश का खुलासा होने के बाद बीकानेर में उनके समर्थक लगातार डूडी को जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करवाने और पकड़े गए आरोपियों को राजस्थान लाकर मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. जिसके चलते शुक्रवार को डूडी को जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग को लेकर उनके समर्थकों ने बीकानेर कलेक्ट्रेट पर चेतावनी सभा का आयोजन किया.
चेतावनी सभा के बाद डूडी समर्थक पैदल मार्च करते हुए संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचे. जहां संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा से मिलकर मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा. सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले ज्ञापन देने पहुंचे डूंगरगढ़ से माकपा विधायक कॉमरेड गिरधारी महिया, कांग्रेस नेता शशि शर्मा और नोखा से भाजपा प्रधान कन्हैयालाल समेत बड़ी संख्या में डूडी समर्थक मौजूद रहे. इस दौरान संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा ने ज्ञापन देने आए लोगों को डूडी को वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करवाने की सरकार के आदेश की प्रति भी सौंपी.
पढे़ं- जयपुर में एक निजी रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने से मची अफरा-तफरी
संभागीय आयुक्त मीणा ने ज्ञापन देने आए लोगों से कहा कि एसओजी पूरे मामले की जांच शुरू कर चुकी है और सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दे दी है. इस पर डूडी समर्थकों का कहना था कि उनकी मांग जेड श्रेणी की सुरक्षा की है.
माकपा विधायक गिरधारी महिया और कांग्रेस शर्मा का कहना था कि सरकार के सामने हमने जो मांगे रखी थी उसमें सरकार ने एसओजी जांच की मांग मान ली और जेड श्रेणी की बजाय पाई श्रेणी की सुरक्षा दी है. लेकिन हमारी मांग जेड श्रेणी की है. वहीं सरकार की ओर से हमारी बातों पर विचार करने के चलते अब 23 तारीख से किया जाने वाला महापड़ाव स्थगित कर दिया गया है और 10 अक्टूबर को एक बार फिर सर्वदलीय समिति की बैठक होगी. उसके बाद आगे का निर्णय किया जाएगा.