बीकानेर. राजस्थान में सत्ता के लिए सियासी संग्राम तेज हो गया है. दोनों ही पार्टियां पूरी दमखम के साथ मैदान में ताल ठोक रही हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने शनिवार को उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. बीजेपी ने जहां 83 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की तो वहीं कांग्रेस ने 33 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. बीजेपी ने अबतक दोनों सूचियों को मिलाकर 124 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है.
सिद्धि कुमारी पर फिर जताया भरोसा: तमाम कयासों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को जिले की सबसे चर्चित बीकानेर पूर्व सीट पर एक बार फिर सिद्धि कुमारी को टिकट दिया है. बीजेपी ने चौथी बार विधायक सिद्धि कुमारी पर भरोसा जताते हुए चुनावी समर में उतारा है. बीजेपी ने वहीं बीकानेर पश्चिम पर पहली बार संघ के खास माने जाने वाले जेठानंद व्यास को चुनाव मैदान में उतारा है. सुमित गोदारा लूणकरणसर से पार्टी का चेहरा होंगे तो वहीं नोखा से बिहारी लाल बिश्नोई पर पार्टी ने दांव खेला है.
कोलायत से कांग्रेस के भंवर सिंह भाटी मैदान में: कांग्रेस ने पहली सूची जारी करते हुए 33 कैंडिडेट का ऐलान किया है. बीकानेर जिले से एकमात्र कोलायत से भंवर सिंह भाटी को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया है. भंवर सिंह भाटी तीसरी बार कोलायत से कांग्रेस के प्रत्याशी होंगें. तमाम रस्साकशी के बीच संभावित नामों को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज थी.पिछले कई दिनों से भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था. शनिवार की लिस्ट में जिस तरह से भाजपा की दूसरी सूची में बीकानेर जिले के चार सीटों पर प्रत्याशी घोषित हुए हैं, वे सभी नाम संभावित माने जा रहे थे.
जनता का आशीर्वाद: उधर बीकानेर पश्चिम से प्रत्याशी घोषित होने के बाद जेठानंद व्यास के समर्थक उत्साहित नजर आए. मीडिया से बातचीत करते हुए जेठानंद ने कहा कि मुझे जनता आशीर्वाद देगी और उनके आशीर्वाद से राजस्थान की विधानसभा में जाउंगाा.
सिद्धी कुमारी का विरोध:बीकानेर पूर्व से सिद्धि कुमारी को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष और बीकानेर पूर्व से दावेदारी कर रहे महावीर के समर्थकों ने विरोध जताया. समर्थकों ने आक्रोश जताया कि महावीर रांका पार्टी के लिए लगातार काम कर रहे थे पार्टी अलाकमान ने उनकी अनदेखी की है. वहीं, महावीर रांका ने पार्टी के निर्णय को सर्वोपरि बताते हुए किसी भी तरह की बयानबाजी के लिए मना किया.