बीकानेर. सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में आने वाले दिनों में जल्द ही प्राचार्य की नियुक्ति के आदेश हो सकते हैं. प्राचार्य के पद पर पिछले सप्ताह जयपुर में इंटरव्यू आयोजित किए गए थे. जिसमें बीकानेर के मेडिकल कॉलेज के वर्तमान प्राचार्य प्रो. एचएस कुमार, पीबीएम अस्पताल के के अधीक्षक डॉ. पीके बेरवाल, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. लियाकत अली गौरी, डॉ. रंजन माथुर, डॉ. जीएल मीणा सहित 3 अन्य चिकित्सक भी शामिल हुए. लकी डॉक्टर गौरी कोर्ट के आदेश से इंटरव्यू में शामिल हुए थे.
पढ़ें- अवैध बजरी खनन मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, राजस्थान सरकार से 4 सप्ताह में मांगी रिपोर्ट
बताया जा रहा है, कि इंटरव्यू पैनल में शामिल सभी चिकित्सकों में डॉ. लियाकत अली गौरी डॉक्टर जी एल मीणा के बीच मुकाबला है और आने वाले दिनों में में किसी एक नाम पर आदेश जारी हो सकते हैं. फिलहाल पीबीएम अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में नए प्राचार्य के नामों को लेकर चर्चाएं जोरों पर है.