बीकानेर. प्रसिद्ध पूनरासर हनुमानजी धाम में 7 सितंबर को मेला भराया. चार दिवसीय मेले को लेकर बुधवार से बीकानेर से बड़ी संख्या में पदयात्रियों की रवानगी का शुरू हुआ जो गुरुवार और शुक्रवार को भी जारी रहा. 7 सितंबर को भरने वाले मेले में करीब पांच लाख लोगों ने हनुमानजी के दर्शन कर धोक लगाई.
पूनरासर मेले के बीकानेर जयपुर राजमार्ग पर रौनक बढ़ गई. शनिवार को भी महिलाओं, बच्चों और पुरुष पदयात्रियों के जत्थे बाबा का जयकारा लगाते हुए मन्दिर पहुंचे. वहीं बड़ी संख्या में लोग दुपहिया वाहनों और चौपहिया वाहनों पर भी पूनरासर दर्शन के लिए पहुंचे. इस दौरान डीजे की धुन पर नाचते गाते पदयात्री समूह के रूप में भी पहुंचे.
पढ़ें- जयपुरः सोना और चांदी के भाव में गिरावट
बीकानेर से 45 किलोमीटर दूर स्थित पूनरासर धाम में दिनभर श्रद्धालुओं की लम्बी कतारे दिखी. वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर पुलिस के जवान के साथ ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद रही. सेवादारों ने की सेवा पदयात्रियों की सेवा के लिए पूनरासर में पग-पग पर सेवा शिविर आयोजित किए गए और इन सेवा शिविरों में खाने पीने के साथ ही पदयात्रियों के आराम करने और मेडिकल की सुविधा के शिविर भी नजर आए.