बीकानेर. शहर के इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र में वार्ड संख्या 46 और 47 के वाशिंदों ने सोमवार को नगर निगम पहुंचकर निगम के मुख्यद्वार पर तालाबंदी कर दी. तालाबंदी के बाद निगम में काम के लिए आये लोगों और बाहर जाने वाले स्टॉफ व अन्य को निगम के अंदर जाने और बाहर निकलने में परेशानी हुई.
दरअसल भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया की अगुवाई में आए लोगों का इस बात को लेकर रोष था कि लगातार पिछले दो महीने से बार-बार कहने के बावजूद भी क्षेत्र में निर्माणाधीन नाले और टूटी सड़क को लेकर नगर निगम के अधिकारी गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं. हर बार निगम के अधिकारियों को परेशानी बताने पर वे आश्वासन देकर टाल देते हैं और इसके बाद मजबूरी में आज क्षेत्र के लोगों ने निगम के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया.
भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया का कहना था कि क्षेत्र में नाला क्षतिग्रस्त होने के चलते वहां से गुजरने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. नाले का निर्माण कार्य पूरी तरह से नहीं हुआ है और क्षतिग्रस्त लाली से और शुरू होने वाले पानी सड़क फैल जाता है. वहीं सड़क पूरी तरह से टूटी हुई है, जिसके चलते गुजरने वाले बुजुर्गों और बच्चों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
निगम में तालाबंदी के बाद हरकत में आए निगम प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता की और जल्द ही मौका मुआयना कर काम को तुरंत शुरू करने को लेकर आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने सशर्त आश्वासन पर तालाबंदी खोल दी और सात दिन के भीतर काम शुरू नहीं होने पर पुनः आंदोलन की चेतावनी दी.