बीकानेर : जिले के खाजूवाला क्षेत्र से लगी भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बार फिर पाकिस्तान की संदिग्ध गतिविधि सामने आई है. छत्तरगढ़ के केला गांव में खेत में गुरुवार को पाकिस्तानी एयरलाइंस की डिजाइन वाला एक गुब्बारा बरामद हुआ. इस गुब्बारे पर उर्दू में "पाकिस्तान" लिखा हुआ था. गुब्बारा मिलने पर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारी मौके पर पहुंचे और गुब्बारे को कब्जे में लिया.
थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि पुलिस और बीएसएफ इलाके की सघन जांच कर रही है. सुरक्षा बल यह सुनिश्चित करने के प्रयास में हैं कि कहीं यह कोई संदिग्ध गतिविधि का संकेत तो नहीं. उन्होंने बताया कि गुब्बारे से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है.
इसे भी पढ़ें- Rajasthan: फिर सीमा क्षेत्र से बरामद हुआ पाकिस्तानी गुब्बारा, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, जानें क्या है 'नापाक' पाक की मंशा
एक महीने में दूसरी घटना : यह पहली बार नहीं है जब इस क्षेत्र में पाकिस्तानी गुब्बारा मिला हो. इस महीने में यह दूसरी घटना है. इससे पहले भी सीमा क्षेत्र में इस तरह के कई गुब्बारे बरामद हो चुके हैं. गौरतलब है कि सीमा क्षेत्र में ड्रोन के जरिए तस्करी की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं. हाल ही में सीमा पर दो किलो हेरोइन बरामद की गई थी. इन घटनाओं के चलते सुरक्षा एजेंसियां लगातार सतर्क हैं और क्षेत्र में कड़ी निगरानी रख रही हैं.