बीकानेर. बीकानेर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस और भाजपा में टिकटों के वितरण के बाद पार्टी के स्तर पर दावेदारों का असंतोष थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच दोनों पार्टी में एक और विरोध सामने आया है. दरअसल, विरोध की शुरुआत भाजपा से हुई हुई क्योंकि भाजपा का वोट बैंक माने जाने वाले अग्रवाल समाज ने हीं भाजपा से तीन वार्डों में टिकटें मांगी थी. लेकिन, पार्टी ने एक ही टिकट दी. इसको लेकर अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों ने भाजपा के नेताओं तक अपना विरोध पहुंचाया.
वहीं, इस विरोध के बाद समाज के लोगों ने सर्व समाज की बात करते हुए सामान्य वर्ग की सीटों पर ओबीसी और अन्य वर्ग के लोगों को प्रत्याशी बनाने का विरोध किया है. अग्रवाल समाज से जुड़े और भाजपा के पदाधिकारी हनुमान अग्रवाल का कहना है कि हमने अपना विरोध जताया है अग्रवाल का कहना है कि दोनों ही पार्टियों ने सामान्य वर्ग के साथ कुठाराघात किया है.
दरअसल, बीकानेर नगर निगम के 80 वार्डों में सामान्य वर्ग के करीब 13 वार्डों में भाजपा ने सामान्य की जगह ओबीसी वर्ग के 12 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा और एक सीट पर एससी के प्रत्याशी को मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने सामान्य वर्ग की करीब सात से आठ सीटों पर सामान्य वर्ग की जगह ओबीसी प्रत्याशियों को टिकट दी है. इसको लेकर अब विरोध सामने आने लग गया है.
पढ़ें- बीकानेरः असंतुष्ट कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए भाजपा ने बनाई चुनाव संचालन कमेटी
वहीं, अग्रवाल का कहना है कि सामान्य वर्ग के साथ दोनों ही पार्टियों ने गलत व्यवहार किया है और इसका हम लोग विरोध करते हैं और आने वाले एक-दो दिन में इसको लेकर एक बैठक आयोजित की जाएगी और उसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी. हालांकि इस मामले को लेकर भाजपा नेताओं ने अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों से बातचीत कर अपना पक्ष रखने की कोशिश की है.