बीकानेर. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी गुरुवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. यहां मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए त्रिवेदी ने राज्य की गहलोत सरकार पर हमला बोला. वहीं, राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से सीएम फेस प्रोजेक्ट नहीं करने के सवाल पर उन्होंने कहा- ''2003 में मध्यप्रदेश और राजस्थान में पार्टी ने मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करके चुनाव लड़ा था, लेकिन उस वक्त छत्तीसगढ़ में किसी भी चेहरे को आगे नहीं किया गया था. वहीं, 2017 में उत्तर प्रदेश के चुनाव में भी मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में योगी आदित्यनाथ को आगे नहीं किया था. ऐसे में ये पार्टी की रणनीति है और पार्टी ही सब तय करती है.''
सीएम फेस पर बोले सुधांशु त्रिवेदी : उन्होंने आगे कहा- ''वसुंधरा राजे हमारी वरिष्ठ नेत्री हैं और चुनाव प्रचार के हर पोस्टर में उनकी फोटो नजर आ रही है. ऐसे में उनकी सक्रियता लगातार बनी हुई है और हमारा उद्देश्य राज्य से कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकना है.'' उन्होंने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है.
इसे भी पढ़ें - अमित शाह का अशोक गहलोत पर हमला, कहा- जनता करेगी 'जादूगर' को गायब
मुस्लिम प्रत्याशी नहीं देने के सवाल पर बोले त्रिवेदी : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर हमला बोला. राजस्थान विधानसभा चुनाव में एक भी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट नहीं देने के सवाल पर उन्होंने सीधे जवाब देने की बजाय कांग्रेस पर तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा-''भाजपा विकास की सियासत करती है, लेकिन कांग्रेस को तुष्टिकरण पर भरोसा है.''