ETV Bharat / state

Corona Cases in Bikaner: जिला कलेक्टर समेत नौ कोविड पॉजिटिव, अब तक 23 एक्टिव केस - etv bharat rajasthan news

बीकानेर में एकबार फिर कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने लगा है. जिला कलेक्टर के साथ ही कोविड के 9 नए मामले सामने आए हैं.

बीकानेर जिला कलेक्टर कोविड पॉजिटिव
बीकानेर जिला कलेक्टर कोविड पॉजिटिव
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 3:20 PM IST

Updated : Apr 6, 2023, 9:52 PM IST

बीकानेर. जिले में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच बीकानेर में भी एक्टिव केसों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहे हैं. बीकानेर में गुरुवार को कोरोना के 9 पॉजिटिव केस सामने आए हैं जिनमें जिला कलेक्टर भी शामिल हैं. बीकानेर कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. ऐसे में जिले में फिलहाल कुल एक्टिव केसों की संख्या 23 हो गई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अबरार पवार ने जिला कलेक्टर के कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर में कोविड के हल्के लक्षण पाए गए हैं. फिलहाल वह घऱ पर ही क्वारंटीन हैं.

अब तक 23 केस एक्टिव
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अबरार पवार ने बताया कि जांच के बाद आज नौ मरीजों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. नए पॉजिटिव केसों में एक खाजूवाला का मरीज है जो पीबीएम के अस्थि रोग विभाग में भर्ती है. वहीं एक महिला मरीज न्यूरोलॉजी विभाग में भर्ती है. उन्होंने बताया कि भटिंडा का निवासी एक व्यक्ति बीकानेर में देशनोक मंदिर में दर्शन करने आया था. उस दौरान रेलवे स्टेशन पर उसका सैंपल लिया गया था और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है लेकिन फिलहाल मरीज वापिस भटिंडा पहुंच गया है और अपने घर पर ही है. इसके अलावा सभी चिन्हित रोगी अपने घर पर ही आइसोलेटेड हैं और सभी के कोविड वैक्सीन लग चुकी है.

पढ़ें. गहलोत के बाद अब डोटासरा भी कोरोना संक्रमित, कांग्रेस का जन सत्याग्रह अभियान स्थगित

53 मामले दर्ज: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अग्रवाल ने बताया कि बीकानेर में साल 2023 में अब तक 53 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. इनमें मार्च और अप्रैल में नए रोगी ज्यादा सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए डॉ. अग्रवाल ने सभी जिले वासियों को हिदायत दी है कि मास्क का प्रयोग करें और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें.

बीकानेर. जिले में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच बीकानेर में भी एक्टिव केसों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहे हैं. बीकानेर में गुरुवार को कोरोना के 9 पॉजिटिव केस सामने आए हैं जिनमें जिला कलेक्टर भी शामिल हैं. बीकानेर कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. ऐसे में जिले में फिलहाल कुल एक्टिव केसों की संख्या 23 हो गई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अबरार पवार ने जिला कलेक्टर के कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर में कोविड के हल्के लक्षण पाए गए हैं. फिलहाल वह घऱ पर ही क्वारंटीन हैं.

अब तक 23 केस एक्टिव
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अबरार पवार ने बताया कि जांच के बाद आज नौ मरीजों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. नए पॉजिटिव केसों में एक खाजूवाला का मरीज है जो पीबीएम के अस्थि रोग विभाग में भर्ती है. वहीं एक महिला मरीज न्यूरोलॉजी विभाग में भर्ती है. उन्होंने बताया कि भटिंडा का निवासी एक व्यक्ति बीकानेर में देशनोक मंदिर में दर्शन करने आया था. उस दौरान रेलवे स्टेशन पर उसका सैंपल लिया गया था और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है लेकिन फिलहाल मरीज वापिस भटिंडा पहुंच गया है और अपने घर पर ही है. इसके अलावा सभी चिन्हित रोगी अपने घर पर ही आइसोलेटेड हैं और सभी के कोविड वैक्सीन लग चुकी है.

पढ़ें. गहलोत के बाद अब डोटासरा भी कोरोना संक्रमित, कांग्रेस का जन सत्याग्रह अभियान स्थगित

53 मामले दर्ज: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अग्रवाल ने बताया कि बीकानेर में साल 2023 में अब तक 53 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. इनमें मार्च और अप्रैल में नए रोगी ज्यादा सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए डॉ. अग्रवाल ने सभी जिले वासियों को हिदायत दी है कि मास्क का प्रयोग करें और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें.

Last Updated : Apr 6, 2023, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.