ETV Bharat / state

बॉर्डर पर हेरोइन तस्करी मामले में NCB ने शुरू की पड़ताल, DDG बोले- सरगनाओं पर कसेंगे शिकंजा - बॉर्डर पर हेरोइन तस्करी

बीकानेर की खाजूवाला से लगती अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा पर हेरोइन तस्करी के मामले में अब एनसीबी ने पड़ताल शुरू कर दी है. एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह शनिवार को बीकानेर पहुंचे और बीएसएफ के अधिकारियों के साथ चर्चा की.

smuggling on the Indo Pak border, heroin smuggling on the border
बॉर्डर पर हेरोइन तस्करी मामले में NCB ने शुरू की पड़ताल
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 2:50 AM IST

बीकानेर. जिले के खाजूवाला से लगती अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा पर बॉर्डर पार से हुई हेरोइन तस्करी के मामले में अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पड़ताल करेगा. बीएसएफ ने कार्रवाई कर 56 किलो 600 ग्राम हेरोइन बरामद की थी और दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया है, तो वहीं दो तस्करों की तलाश जारी है. तस्करी के इस मामले का भंडाफोड़ करने के लिए बीएसएफ ने नारकोटिक्स ब्यूरो को अब इसकी जांच सौंप दी है.

बॉर्डर पर हेरोइन तस्करी मामले में NCB ने शुरू की पड़ताल

नारकोटिक्स ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह शनिवार को बीकानेर पहुंचे और बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ और अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा की. इस दौरान नारकोटिक्स अधिकारियों और बीएसएफ के अधिकारियों ने तस्करी का पॉइंट भी देखा.

पढ़ें- जयपुरः फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर लेता था मेडिकल स्टोर से पैसे, मास्क और सैनिटाइर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नारकोटिक्स ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार हुए तस्कर कूरियर बॉय हैं और उनके सरगना को पकड़ना हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि सीमा पार से हेरोइन की तस्करी हो रही है और अफगानिस्तान से भारत के इस तस्करी का ट्रांजिट रूट बन गया है. उन्होंने कहा कि सीमा पार बैठे तस्करों को भी एक डोजियर बनाकर पकड़ा जाएगा और इसके लिए जरूरत पड़ने पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंटरपोल की भी मदद ली जाएगी.

बीकानेर. जिले के खाजूवाला से लगती अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा पर बॉर्डर पार से हुई हेरोइन तस्करी के मामले में अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पड़ताल करेगा. बीएसएफ ने कार्रवाई कर 56 किलो 600 ग्राम हेरोइन बरामद की थी और दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया है, तो वहीं दो तस्करों की तलाश जारी है. तस्करी के इस मामले का भंडाफोड़ करने के लिए बीएसएफ ने नारकोटिक्स ब्यूरो को अब इसकी जांच सौंप दी है.

बॉर्डर पर हेरोइन तस्करी मामले में NCB ने शुरू की पड़ताल

नारकोटिक्स ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह शनिवार को बीकानेर पहुंचे और बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ और अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा की. इस दौरान नारकोटिक्स अधिकारियों और बीएसएफ के अधिकारियों ने तस्करी का पॉइंट भी देखा.

पढ़ें- जयपुरः फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर लेता था मेडिकल स्टोर से पैसे, मास्क और सैनिटाइर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नारकोटिक्स ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार हुए तस्कर कूरियर बॉय हैं और उनके सरगना को पकड़ना हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि सीमा पार से हेरोइन की तस्करी हो रही है और अफगानिस्तान से भारत के इस तस्करी का ट्रांजिट रूट बन गया है. उन्होंने कहा कि सीमा पार बैठे तस्करों को भी एक डोजियर बनाकर पकड़ा जाएगा और इसके लिए जरूरत पड़ने पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंटरपोल की भी मदद ली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.