बीकानेर. जिले के खाजूवाला से लगती अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा पर बॉर्डर पार से हुई हेरोइन तस्करी के मामले में अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पड़ताल करेगा. बीएसएफ ने कार्रवाई कर 56 किलो 600 ग्राम हेरोइन बरामद की थी और दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया है, तो वहीं दो तस्करों की तलाश जारी है. तस्करी के इस मामले का भंडाफोड़ करने के लिए बीएसएफ ने नारकोटिक्स ब्यूरो को अब इसकी जांच सौंप दी है.
नारकोटिक्स ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह शनिवार को बीकानेर पहुंचे और बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ और अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा की. इस दौरान नारकोटिक्स अधिकारियों और बीएसएफ के अधिकारियों ने तस्करी का पॉइंट भी देखा.
नारकोटिक्स ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार हुए तस्कर कूरियर बॉय हैं और उनके सरगना को पकड़ना हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि सीमा पार से हेरोइन की तस्करी हो रही है और अफगानिस्तान से भारत के इस तस्करी का ट्रांजिट रूट बन गया है. उन्होंने कहा कि सीमा पार बैठे तस्करों को भी एक डोजियर बनाकर पकड़ा जाएगा और इसके लिए जरूरत पड़ने पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंटरपोल की भी मदद ली जाएगी.