बीकानेर. जिले के श्री डूंगरगढ़ तहसील में गरीब लोगों को नगर पालिका की ओर से बिना किसी सूचना के सोमवार की रात कड़ाके की ठंड में घर से बेघर कर दिया गया. इस संबंध में भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर से मिला और सोमवार की रात हुए अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
भाजपा नेता सारस्वत ने बताया की श्री डूंगरगढ़ में रात के समय एसडीएम कार्यालय पर नगर पालिका कार्यालय की जेसीबी मशीनों ने वीर तेजा नगर और गोरखनाथ नगर में अतिक्रमण के नाम पर लोगों के घरों पर बिना किसी सूचना या नोटिस दिए बुलडोजर चलवा दिए. वहां रह रहे लोगों को इस कड़ाके की ठंड में घरों से निकाल दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि पालिका कर्मी इतने में भी नहीं रुके और लोगों का सामान ट्रॉली में भरकर ले गए. लोग पूरी रात इस कड़ाके की ठंड में बिना बिस्तर और कंबल के बैठे रहे.
पढ़ें- बीकानेरः जमीनी विवाद के मामले को लेकर दो पक्षों में हुई फायरिंग, मामला दर्ज
उन्होंने बताया की यह लोग करीब 20 सालों से यहां रह रहे हैं. लोगों ने अपने खून पैसे की कमाई से वहां जमीने खरीदी और मकान बनवाए. लेकिन, पालिका कर्मियों ने बिना किसी सूचना या नोटिस के इन लोगों के घरों को तोड़ दिया जो न्यायोचित नहीं है.